Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: एक-दूसरे को बचाने के लिए बढ़ाया था हाथ, फिर नदी में हो गईं ओझल, चारों बच्चियों के शव हुए बरामद

Dholpur News: ऋषि पंचमी के अवसर पर करीब 20 महिला एवं लड़कियों का जत्था पार्वती नदी में स्नान करने गया था। नदी के घाट पर सभी महिला एवं लड़कियां नहा रही थी। इसी दौरान प्रिया का पैर फिसलने पर वो गहरे पानी मे डूबने लगी। बच्चियों के शवों को SDRF की टीम ने पार्वती नदी से बरामद किया है। 

Dholpur News: एक-दूसरे को बचाने के लिए बढ़ाया था हाथ, फिर नदी में हो गईं ओझल, चारों बच्चियों के शव हुए बरामद
Dholpur News

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां पर 4 बच्चियों के शवों को SDRF की टीम ने पार्वती नदी से बरामद किया है। परिवारजनों के साथ ही जो भी इस दुखद घटना के बारे में जान रहा है, उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

स्नान करने गईं 4 बच्चियां नदी में डूबीं

धौलपुर के मनिया थाना क्षेत्र के बोथपुरा गांव में बीते रविवार को चार बच्चियां अपने परिवार के साथ स्नान के लिए आई थीं। पूरा परिवार ऋषि पंचमी के अवसर पर स्नान करने पहुंचा था। लेकिन इस दौरान हादसा हो गया और चारों बच्चियों पार्वती नदी में डूब गईं। बच्चियों के पानी में लापता होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया है।

Rajasthan News: 'सरकार सो रही है', जंगली सुअरों के आतंक पर भड़के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी

SDRF टीम ने बरामद किया शव

बच्चियों के नदी में डूबने की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया। स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद SDRF टीम भी मौके पर पहुंची और सोमवार को बच्चियों के शवों को बरामद किया गया। स्थानीय पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। मनिया थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि रविवार को हुए हादसे के बाद धौलपुर की एसडीआर के साथ भरतपुर से गोताखोरों की दूसरी टीम बुलाई गई थी। रविवार देर रात तक चले रेस्क्यू की ऑपरेशन के बाद अंधेरा होने की वजह से रात को रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह फिर से पार्वती नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

15 साल से कम है चारों बच्चियों की उम्र

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ऋषि पंचमी के अवसर पर करीब 20 महिला एवं लड़कियों का जत्था पार्वती नदी में स्नान करने गया था। नदी के घाट पर सभी महिला एवं लड़कियां नहा रही थी। इसी दौरान प्रिया का पैर फिसलने पर वो गहरे पानी मे डूबने लगी। प्रिया को बचाने के लिए अंजलि, तनु और मोहिनी ने भी पानी में छलांग लगा द। एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों बेटियां पल भर में पानी में ओझल हो गईं। सोमवार सुबह 24 घंटे बाद पार्वती नदी से चारों मासूम प्रिया (12) पुत्री राजू सिंह, तनु (10) पुत्री कमल सिंह, अंजलि (14) पुत्री कमल सिंह और मोहिनी (14) पुत्री सुरेश के शवों को बाहर निकाल लिया गया हैं।