Rajasthan News: 'सरकार सो रही है', जंगली सुअरों के आतंक पर भड़के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी
Harish Chaudhary Statement: राजस्थान के कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने राज्य सरकार पर जंगली सुअरों के आतंक के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
भजनलाल सरकार पर एक बार फिर कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने निशाना साधा है। उन्होंने पीड़ा व्यक्त करते हुए का कि प्रदेश के रेगिस्तानी इलाकों में सुअरों का आतंक इस कदर हैं कि लाखों किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। लोग चोटिल हो रहे हैं। ये दर्द आप और हम समझ सकते हैं लेकिन सरकार नहीं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता किसानों का मुद्दा जोरों-शोरों से उठाते नजर आएं।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान में सियासी घमासान, हनुमान बेनीवाल ने खुद को बताया 'खींवसर का किंग', यहां पढ़ें पूरी खबर
जंगली सुअर से किसान परेशान- हरीश चौधरी
हरीश चौधरी ने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि इस वक्त रेगिस्तानी इलाकों में सुअरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि किसान और ग्रामीण घर से निकलने से डरते हैं। दुनियां हम पर हंसती है। आज प्रदेश में लाखों-करोड़ों के मानव संसाधन लगे हुए हैं लेकिन इसके बाद भी जंगली सुअर खुले घूम रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जो किसान अपने मेहनत, जमा-पूंजी से फसल उगाता है उसके लिए ये किसी असहनीय दर्द से कम नहीं है। किसानों की नींद हाराम है, ये समस्या शायद बीजेपी सरकार को छोटी लगती हो लेकिन ये कितनी बड़ी परेशानी है ये केवल किसान का दिल जानता है।
भजनलाल सरकार पर साधा निशाना
हरीश चौधरी ने आगे कहा कि लाखों किसान इस समस्या से पीड़ित है लेकिन सरकार इस समस्या के बारे में बात ही नहीं करना चाहती। सब इस बात को लेकर मौन है। हर कोई इसका उपहास उड़ाता है। अपनी बात पर सब हंसते हैं। ये मैं कहने के लिए नहीं रहा हूं लेकिन ये सत्य है। सभी किसान भाइयों की तरफ से मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं जल्द से जल्द जंगली सुअर की समस्या का निदान करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं ताकि किसान शांति से अपना जीवन व्यतीत कर सकें।