Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

निजी बस-थार की भीषण भिड़ंत,चकनाचूर हुई जीप, हादसे में कई यात्री घायल

सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मोरपा रोड पर थार और निजी बस की भीषण टक्कर में कई लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई। बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

निजी बस-थार की भीषण भिड़ंत,चकनाचूर हुई जीप, हादसे में कई यात्री घायल

सुल्तानपुर थाना क्षेत्र से कुछ दूर स्थित मोरपा रोड पर सोमवार को भीषण हादसा हो गया। जहां थार व निजी बस की भीषण टक्कर में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में लगभग 50 लोग सवार थे। वहीं हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुखार मच गई। जीप के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं बस संतुलन खोकर खेत में उतर गई।

ये भी पढ़ें- ड्यूटी करते रह गए गार्ड,चोरों ने लगा दिया काम, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

एमपी से कोटा सुल्तानपुर जा रही थी बस 

जानकारी के अनुसार,घटना सुल्तानपुर से दो किलोमीटर दूर राधिका रेस्टोरेंट के पास हुई। हादसे में थार चालक जतिन कलाल पुत्र रमेश निवासी केशवपुरा कोटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सुल्तानपुर जिला अपस्ताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार कर उसे कोटा रेफर कर दिया। वहीं स्थानीयों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि थार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई। बस सवार लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं जिनका इलाज चल रहा है। 

बस सवार लोगों ने बताया हाल 

घटना के प्रत्यक्षदर्शी परमानंद मीणा ने बताया कि निजी बस एमपी के श्योपुर से सुल्तानपुर की तरफ आ रही थी। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। इस दौरान राधिका रेस्टोरेंट के पास बस और थार की टक्कर हो गई। हादसे के बाद निजी बस खेत में उतर गई। चीख सुनकर स्थानीयों ने किसी तरह से बस से यात्रियों को बस से निकाला। गमनीमत रही की एयरबैग खुलने से जीप चालक बच गया। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह निजी बस और थार की भिड़ंत की सचूना मिली थी। ग्रामीणों की मदद से जीप चालक को बाहर निकाला गया। हादसे में किसी को भी गंभीर चोंटे नहीं आई है, बस सवारों को मामूली चोटें थी। जिनका इलाज चल रहा है।