ड्यूटी करते रह गए गार्ड,चोरों ने लगा दिया काम, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
सवाई माधोपुर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हाल ही में सिटी सेंटर मॉल में चोरों ने एक मोबाइल शॉप से 5-6 लाख का सामान चोरी कर लिया। CCTV फुटेज में घटना कैद हुई है, और पुलिस जांच में जुटी है।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है। आये दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं,लगातार चोर पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। एक बार फिर रविवार रात चोरों ने रेलवे स्टेशन के पास स्थित सिटी सेंटर मॉल को निशाना बनाया और वहां स्थित मोबाइल की दुकान से लगभग 5-6 लाख का सामान लूट फरार हो गए। चोरों की करतूत पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Jodhpur News: राजस्थान के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का जोधपुरी साफा पहनाकर स्वागत, जानिए जोधपुरी साफा का इतिहास
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सिटी सेंटर मॉल में स्थित मोबाइल शॉप को चोरों ने निशाना बनाया। ये घटना तब हुई जब मॉल में नाइट ड्यूटी के लिए दो गार्ड तैनात थे। पीड़ित इमरान खान ने मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि वह रोज की तरह रात 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह 5.30 करीब उन्हें मॉल के गार्ड ने दुकान मे चोरी होने की जानकारी दी। जब वह दुकान पहुंचे तो शटर टूटा और सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने मानटाउन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।
CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
बता दें, मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे पर चोरी की घटना कैद हो गई। जहां रात के 2 बजे करीब चोर मॉल में आते दिखाई दे रहे हैं। चोरों ने शटर तोड़कर लगभग 5-6 लाख रुपये का माल साफ कर दिया। हैरान करने वाली बात है कि मॉल में तैनात दो गार्ड के बावजूद चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।