Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: 'मेरी आवाज दबाने की कोशिश', रवींद्र भाटी ने किस पर साधा निशाना जानें यहां

राजस्थान के शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को उदयपुर अदालत ने 2021 के एक मामले में जमानत दे दी है। उन पर महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप था। विधायक ने आरोप लगाया कि यह राजनीतिक साजिश है।

Rajasthan News: 'मेरी आवाज  दबाने की कोशिश', रवींद्र भाटी ने किस पर साधा निशाना जानें यहां

राजस्थान में एक तरफ नरेश मीणा जेल में बंद हैं तो दूसरी तरफ सोमवार को शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी उदयपुर कोर्ट पेशी के लिए पहुंचे। जहां से उन्हें जमानत मिल गई है। बता दें, 23 अक्टूबर को कोर्ट ने विधायक के खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी किया था। भाटी लंबे वक्त से महामारी आपदा प्रबंधन अधिनियम मामले में कोर्ट में पेशी पर गैरहाजिर थे।

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: नरेश मीणा की गिरफ्तारी, हरीश मीणा का मौन, और सरकार की खामोशी!

ये मामला उनके खिलाफ 2021 में दर्ज किया गया था। जब भाटी के नेतृत्व में करीब 250 छात्रों ने जिला कलेक्टर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रसासन ने नेताओं पर धार 144 के उल्लंघन और हामारी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

कोर्ट में पेश नहीं हुए रविंद्र सिंह भाटी

मामला दर्ज होने के बाद अदालत में सुनवाई हुई लेकिन रवींद्र भाटी एक बार फिर कोर्ट नहीं पहुंचे। जिसके अदातत ने उनपर एक हजार रुपए की पेनल्टी भी लगाई थी हालांकि इसके बाद भी वह गैरहाजिर रहे। जिसके बाद कोर्ट ने भाटी के जमानत मुचलके को जब्त करने का आदेश दिया और पुलिस को सीआरपीसी की धारा 446 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। साथ ही, गिरफ्तारी वारंट जारी कर उन्हें 14 नवंबर तक न्यायालय में पेश करने का आदेश दिया गया था।

मामले पर क्या कुछ बोले भाटी ?

वहीं, कोर्ट से बाहर निकलते हुए भाटी ने मीडिया से बातचीत की और रहा कि उनके खिलाफ दर्ज किये मामले बिल्कुल झूठे हैं। उनके साथ ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वह युवाओं की आवाज उठाते हैं। लगातार प्रदेश में युवाओं की आवाज दबाने की कोशिश की जाती है। कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मुकदमा केवल उन्हें राजनीति से बाहर करने के लिए दायर किया गया है।

भारत रफ्तार के लिए उदयपुर से चेतन कुमार की रिपोर्ट