Sawai Madhopur News: अवैध शराब के कारोबार की सूचना देना युवक को पड़ा भारी, बदमाशों ने अपहरण कर की मारपीट
सवाई माधोपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अवैध शराब के अवैध कारोबार करने की सूचना पुलिस को देना भारी पड़ गया. अवैध शराब के अवैध कारोबार की सूचना पुलिस को देने से नाराज बदमाशों ने सूचना देने वाले युवक का अपहरण कर जमकर मारपीट की. बदमाशों द्वारा की गई मारपीट में युवक गंभीर रूप घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए जिला में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.
अपहरण कर मारपीट की
पीड़ित ने कोतवाली थाने में परिवाद देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित मुकेश ने बताया कि वो बुधवार को ईदगाह नीमली रोड पर शौच के लिये गया था. इसी दौरान पीछे किशन प्रजापत और ईश्वर गुर्जर वहां आ गए और अवैध शराब के कारोबार की सूचना पुलिस को देने की बात कहते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनकी बाईक भी तोड़ दी.
मारपीट में पीड़ित गंभीर रूप से घायल
दोनों आरोपियों ने मारपीट करते हुए उसे जबरन बाइक पर बैठाकर अपहरण कर उसे संग्रामपुरा के जंगलों में ले गए. जहां ले जाकर उन्होंने उससे कहा कि वह उनकी अवैध शराब की दुकान की शिकायत करता है. इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की. जिससे वह गंभीर घायल हो गया. इस दौरान उसके कान और नाक से खून आने लगा.
आरोपियों ने मारपीट का बनाया वीडियो
वहीं आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया. मारपीट के दौरान आवाज सुनकर नकदिक से निकल रहे गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्हें देखकर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया. घायल युवक मुकेश जैसे तैसे जिला अस्पताल पहुंचा और परिजनों को सूचना दी. सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना को लेकर पीड़ित मुकेश पाराशर ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
रिपोर्ट- बजरंग सिंह