Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कुंआ थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की वारदात का हुआ खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार, खुले कई राज

डूंगरपुर में बीते दिनों कुआं थाना क्षेत्र में हुई ज्वेलरी शॉप में लाखों रुपयों की चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस द्वारा कर दिया गया है।पुलिस ने घटना में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

कुंआ थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की वारदात का हुआ खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार, खुले कई राज

डूंगरपुर में बीते दिनों कुआं थाना क्षेत्र में हुई ज्वेलरी शॉप में लाखों रुपयों की चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस द्वारा कर दिया गया है।पुलिस ने घटना में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपियों के कब्जे से 15 किलो चांदी के जेवर व सोने के आभूषण सहित 54,500 रुपये नकद बरामद किये है। आरोपियों ने 12 अलग-अलग जगह पर 9 चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूल की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसमें अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

18 मई को दिया था वारदात को अंजाम

पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि दिनांक 18 मई को रोहित पिता अरविंद जैन एवं जयंतीलाल पिता धूलिया जैन निवासी कुआं ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उन्होंने बताया कि उनके कपड़े व सोने चांदी की दुकानें हैं जहां रात को करीब ढाई बजे के आसपास दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से नकद राशि एवं सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए है।

एसपी के निर्देश पर गठित की गई टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशन में कुंआ थाना, धम्बोला थाना, चौरासी थाना, रामसागड़ा थाना एवं चितरी थाना के थानाधिकारीयों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इस दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि कुआं थाना क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी में जीवा डिंडोर निवासी पाडला दरियाटी एवं उसके साथी लिप्त है, जिस पर साइबर टीम डूंगरपुर की मदद से पुलिस थाना कुआं व पुलिस थाना धम्बोला की टीम ने अहमदाबाद, नरोडा, निकोल, गांधीनगर गुजरात में तलाश की। इस दौरान सूचना मिली कि जीवा व उसके साथ एक अन्य लड़का झरनी के जंगल में छुपे हुए है जिस पर टीमों द्वारा झरनी के जंगल में पहुंचकर बदमाशों को घेर लिया। काफी मशक्कत के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम जीवा पिता मनजी ड़ेण्डोर निवासी पाडला दरियाटी एवं संजय पिता घटु बरंडा निवासी गोरादा फला लाड़सौर थाना चौरासी का होना बताया।

आरोपियों से हुई सख्ती से पूछताछ तो खुले कई राज

पुलिस ने दोनों से गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने कुआं में दो दुकानों में सोने व चांदी की ज्वेलरी व रुपए चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक दिन पहले एक अन्य साथी विपिन पिता कन्हैयालाल नाई निवासी दरियाटी थाना कुआं भी उक्त दुकानों की रेकी करने में शामिल था जिस पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने थाना धम्बोला, चौरासी, चितरी, डूंगरपुर व गुजरात में कुल 9 वारदातों में 12 जगह पर चोरी व नकबजनी करना स्वीकार किया, जिस पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से पीसी रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।

इन वारदातों का हुआ खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कुल 12 जगह पर 9 वारदातें करना स्वीकार किया जिसमें कुंआ थाना क्षेत्र में दरियाटी गांव में दो दुकानों में चोरी, धम्बोला थाना क्षेत्र के धम्बोला गांव में दो मकान व मंदिर में चोरी, चौरासी थाना क्षेत्र के करावाड़ा गांव में बस स्टैंड पर किराना की दुकान व बाल कटिंग की दुकान में चोरी, गेंजी बस स्टैंड से मोटरसाइकिल चोरी, पाडली गांव में साड़ियों की दुकान में चोरी, चितरी थाना क्षेत्र के बड़गी में दो दुकानों में चोरी, डूंगरपुर शहर में रात्रि में दो मकान में चोरी व वीरपुर गुजरात में एक मकान में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी दिन में दुकानों व मकान की रेकी करते थे व रात में जाकर उक्त दुकानों व मकान में चोरियों की वारदात को अंजाम देते थे।