Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

5 दिन से घर में नहीं आ रहा था बूंद भर पानी,महिलाओं ने किया ऐसा काम,अधिकारियों के हाथ पैर फूल गये

अलवर में पानी की समस्या से जूझती महिलाओं में गुस्सा फूट पड़ा, गुस्सा भी ऐसा कि जलदाय विभाग को नाको चने चबाने पड़ गये। गुस्साई महिलाएं स्थानीय लोगों के साथ पंप हाउस पहुंच गई, फिर जो हुआ उसकी कहानी आपको आगे बताते हैं।

5 दिन से घर में नहीं आ रहा था बूंद भर पानी,महिलाओं ने किया ऐसा काम,अधिकारियों के हाथ पैर फूल गये

अलवर में पानी की समस्या से जूझती महिलाओं में गुस्सा फूट पड़ा, गुस्सा भी ऐसा कि जलदाय विभाग को नाको चने चबाने पड़ गये। गुस्साई महिलाएं स्थानीय लोगों के साथ पंप हाउस पहुंच गई, फिर जो हुआ उसकी कहानी आपको आगे बताते हैं।

वार्ड 61 और 65 के लोगों में फूटा गुस्सा

जानकारी के अनुसार शहर के तिजारा फाटक शिव कॉलोनी और साई बाबा मंदिर के पीछे वाले क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा था। बुधवार सुबह वार्ड 61 और 65 के लोगों ने इस बात को लेकर विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया वो टंकी के पंप हाउस पर पहुंच गये, गुस्साई भीड़ ने पंप हाउस में ताला डाल दिया।

5 दिन से नहीं आया बूंद भर पानी

महिला रंजना और कृष्णा ने बताया की यू तो उनके क्षेत्र में पिछले कई वर्षो से पेयजल संकट है लेकिन भीषण गर्मी पिछले 5 दिन से बूँद भर पानी नही आ रहा। ना नहाने को पानी है, ना पूजा पाठ के लिए, पीने का पानी दूसरे वार्ड अथवा टैंकरों से मंगवाना पड़ रहा है। पानी नहीं आने के कारण कई बार जलदाय विभाग के कार्यालय पर सूचित कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। वहीं वार्ड पार्षद सतीश यादव भी अपनी जिम्मेदारियों से अब बच रहे है।

अधिकारियों ने तीन दिन का मांगा समय

इस विरोध प्रदर्शन की सूचना पर जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और 3 दिन में टंकी भरकर सुचारू रूप से सप्लाई देने की बात कही हैवहीं वार्ड के लोगों ने चेतावनी दी है और कहा है कि अगर 3 दिन में पानी नहीं आया तो टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।