Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Train Accident: सवाई माधोपुर स्टेशन के पास रेल हादसा, रेलवे प्रशासन में मची खलबली, अधिकारी मौके पर

मालगाड़ी का डिब्बा कैसे पटरी से उतरा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Train Accident: सवाई माधोपुर स्टेशन के पास रेल हादसा, रेलवे प्रशासन में मची खलबली, अधिकारी मौके पर

जिले के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर की दूरी पर शनिवार रात को रेल हादसा हो गया। मालगाड़ी को मुख्य लाइन से लूप लाइन पर ले जाते समय एक डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी व आरपीएफ मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़िए- Dungarpur : 'भारत रफ्तार' की खबर का वार, प्रशासन की उड़ी नींद! 24 घंटे में बदली तस्वीर, कालिख से पोते गए नेताओं के चेहरे 

जानकारी के अनुसार गंगापुर सिटी से सवाई माधोपुर की ओर आ रही मालगाड़ी का एक डिब्बा सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित केबिन संख्या बी के पास पटरी से उतर गया। इंजन से तीसरा डिब्बा पटरी से उतरा है। रात करीब सवा आठ बजे मालगाड़ी को मुख्य लाइन से लूप लाइन पर ले जाते समय यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी व आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट रेलवे अधिकारी 

मालगाड़ी का डिब्बा कैसे पटरी से उतरा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। रेलवे कर्मचारी मालगाड़ी के डिब्बे को पटरी पर चढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच सवाई माधोपुर तहसीलदार नीरू सिंह भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इस बीच रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गंगापुर सिटी से सवाई माधोपुर की ओर आ रही मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया है। उन्होंने बताया कि कुछ देर में दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंचेगी, जिसके बाद डिब्बे को पटरी पर चढ़ाया जाएगा। मौके पर रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी, जीआरपी थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।

रिपोर्ट बजरंग सिंह