Rajasthan News: धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, सनातन धर्म की पताका तेज लहराएगी और धर्म विरोधियों की ‘ठठरी बंधेगी
गुरुवार को सीकर जिले के रैवासा धाम में राघवाचार्य महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कई प्रमुख संत और धार्मिक नेता एकत्रित हुए, जिनमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बाबा रामदेव, और इंद्रेश कुमार शामिल थे। धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन धर्म के प्रसार और हिंदू समाज की एकता की बात की।
गुरुवार को राजस्थान के सीकर जिले स्थित रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अनेक प्रमुख संत और धार्मिक नेता एकत्र हुए। इस मौके पर बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, योग गुरु बाबा रामदेव, और कथावाचक इंद्रेश कुमार जैसे प्रमुख हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
ये भी पढ़े- कभी भी ओवरफ्लो हो सकता है ये डैम, सुरक्षित जगह भेजे गए 65 हजार लोग, पढ़ें पूरी खबर
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का धर्म विरोधियों को संदेश
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने विशेष अंदाज में समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अब प्रदेश में सनातन धर्म की ध्वज तेज़ी से लहराएगी और धर्म विरोधियों की स्थिति कठिन हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब जात-पात की दीवारें गिर जाएंगी और हिंदू समाज एकजुट होगा, तब भारत एक हिंदू राष्ट्र बन जाएगा। उन्होंने राघवाचार्य महाराज के संस्मरण साझा करते हुए बताया कि महाराज जब भी उनसे मिलते, तो उन्हें "बब्बर शेर" कहकर सिर पर प्यार से हाथ फेरते थे।
ये भी समारोह में शामिल
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि राघवाचार्य महाराज उस तपोभूमि पर विराजमान थे, जहाँ पूर्व में गोस्वामी तुलसीदास, गुरुनानक देव, दादूदयाल, और स्वामी विवेकानंद जैसे महान संत आए थे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मुगल बादशाह अकबर भी उस पवित्र स्थान पर नतमस्तक हुआ था। बाबा रामदेव ने राघवाचार्य महाराज की सांसारिक मोह से निवृत्त होने की प्रशंसा की और उनकी धार्मिक महिमा को रेखांकित किया।
समारोह में हवा महल विधायक और महंत बालमुकुंदाचार्य, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी समेत अनेक धार्मिक और राजनीतिक नेता भी उपस्थित थे। इस श्रद्धांजलि समारोह ने राघवाचार्य महाराज के योगदान को सम्मानित किया और उनके धरोहर को आगे बढ़ाने के प्रति एकजुटता का संदेश दिया।
हिंदू समाज एकजुट होने का करें प्रयास
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि अब राजस्थान में सनातन धर्म की ध्वजा तेजी से लहराएगी। उन्होंने यह भी कहा कि धर्म विरोधी ताकतों का सफाया होगा और हिंदू समाज को एकजुट करने के प्रयास और तेज़ होंगे। पंडित शास्त्री ने आगे कहा कि जिस दिन हम जात-पात और भेदभाव को छोड़कर एकजुट हो जाएंगे, उसी दिन हमारा देश एक हिंदू राष्ट्र बन जाएगा। उन्होंने राघवाचार्य जी महाराज को याद करते हुए कहा कि महाराज उन्हें 'बब्बर शेर' कहकर पुकारते थे।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
रैवासा धाम के पीठाधीश्वर महंत राघवाचार्य का निधन 30 अगस्त, शुक्रवार को हुआ था, जिनके सम्मान में आज 12 सितंबर, गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर नए महंत राजेंद्र दास ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री और बाबा रामदेव को रैवासा धाम का दौरा कराया और धाम के मंदिरों से जुड़ी जानकारियाँ साझा कीं। दोनों ने जानकीनाथ मंदिर में भी दर्शन किए। इसके बाद, बाबा रामदेव और पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महंत राजेंद्र दास के साथ एक बंद कमरे में लगभग 30 मिनट तक चर्चा की।