Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: कभी भी ओवरफ्लो हो सकता है ये डैम, सुरक्षित जगह भेजे गए 65 हजार लोग, पढ़ें पूरी खबर

Jaswant Sagar Dam: राजस्थान में भारी बारिश से जसवंत सागर बांध ओवरफ्लो होने का खतरा मंडरा रहा है। बिलाड़ा के 13 गांवों को खाली करने का आदेश दिया गया है, जिससे लगभग 65,000 लोग प्रभावित हुए हैं। प्रशासन हाई अलर्ट पर है और सिंचाई विभाग ने बांध की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

Rajasthan News: कभी भी ओवरफ्लो हो सकता है ये डैम, सुरक्षित जगह भेजे गए 65 हजार लोग, पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान में इन दिनों भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। बीते दिनों जयपुर में बांध टूट गया था तब अब बिलाड़ा के जसवंत सागर डैम भी किसी भी वक्त ओवर फ्लो हो सकता है। गुरुवार शाम तक यहे 25.80 फीट तक पहुंच चुका है। बता दें,अजमेर और नागौर जिले से पानी की आवाक जारी है। जिसे देखते प्रशासन हाई अलर्ट पर है। वहीं,13 गांवों को जल्द से जल्द खाली करने का आदेश दिया है। जिससे लगभग 65 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। 

ये भी पढ़ें- Jalore News: ऐसा क्या हुआ कि खुशियों से झूमने लगे लोग, शिवसेना यूबीटी समेत स्थानीयों ने बांटी मिठाई, जानें एक क्लिक में

ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया.,

जसवंत सागर बांध किसी भी वक्त ओवर फ्लो न हो जाए इसलिए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कवायद की जा रही है। बता दें, बुधवार रात बांध की पाल टूटने की अफवाह से स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे। 13 गांव के लोग डर में जी रहे हैं। वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच बांध का जायजा लिया और पानी के ओवर फ्लो होने पर प्रवाह मार्ग को ठीक पर चर्चा कर निर्देश दिए। प्रशासन ने जसवंतपुरा,  पिचयाक, झुरली, बड़ी खुर्द, रामनगर, भावी, मालकोसनी, बाला, लाम्बा, कानावासिया, ओलवी, होल्पुर तथा पड़ासला गांव के लोगों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। 

सिंचाई विभाग की पूरी तैयारी

वहीं बांध के ओवरफ्लो होने की स्थित में सिंचाई विभाग का कहना है,किसी भी परिस्थिती से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है। बांध की हर एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही हैं। वहीं डूब गावों के लोगों को सुरक्षित जगह भेजा रहा है। जबकि बाढ़ के हालातों में लोगों को निकालने के लिए ट्रैक्टर-ट्रालियां तैयार की जा चुकी हैं। अधिकारियों का कहना है, बांध पूरी तरह सुरक्षित है। किसी भी तरह का खतरा नहीं है। पानी की आवक जारी है,उम्मीद है, शुक्रवार रात तक ये अपनी क्षमता तक भर जाएगा।