Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Udaipur News: UP के बाद उदयपुर में आदमखोर पैंथर का आतंक, अभी तक ले ली 3 जान, पढ़ें पूरी खबर

Udaipur: उदयपुर के गोगुंदा में एक आदमखोर पैंथर ने पिछले 11 दिनों में तीन लोगों की जान ले ली है। वन विभाग पैंथर को पकड़ने की कोशिश कर रहा है,हालांकि इसी बीच पैंथर के आदमखोर होने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। 

Udaipur News: UP के बाद उदयपुर में आदमखोर पैंथर का आतंक, अभी तक ले ली 3 जान, पढ़ें पूरी खबर

बीते दिनों उत्तर प्रदेश में भेड़ियों और तेदुएं ने जमकर उत्पात मचाया। कई लोगों की जान ली ले थी। अब ऐसा ही कुछ राजस्थान के उदयपुर से सामने आया है। जहां लोग आदमखोर पैंथर से परेशान हैं। वह पिछले 11 दिनों में तीन लोगों को अपना निशाना बना चुका है। गुरुवार को भी गोगुंदा स्थित भेवड़िया में पैंथर के हमले से एक शख्स की मौत हो गई। उदयुपर के आसपास स्थित इलाकों में हुए इन हमलों के बाद स्थानीयों में दशहत का माहौल है। वहीं, लोगों का कहना है वन विभाग और प्रशासन को जल्द से जल्द पैंथर को पकड़ने के लिए कदम उठाने चाहिए नहीं तो कई और जानें जा सकती हैं। 

ये भी पढ़ें- Dausa News: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, बाल-बाल बचे दौसा जिले के सेशन जज, वजह जान हो जाएंगे हैरान !

तीन जानें ले चुका पैंथर

वहीं, 11 दिनों के अंदर तीन लोगों की जान से उदयपुर में डर का माहौल है। जानकारी के अनुसार, बीते बुदवार को नवीं क्लास की छात्रा की पैंथर अटैक के बाद मौत हो गई थी। इसके बाद गुरुवार को भी पैंथर की हमले की खबर सामने आई जिसमें खुमाराम शख्स की मौत हो गई। लोग अकेले नहीं बल्कि झुंड में निकल रहे हैं।  स्थानीय पैंथर को आदमखोर बता रहे है। वहीं, मामला सामने आने के बाद वन विभाग भी अलर्ट हो गया है, पैंथर को फंसाने के लिए कई कोशिशें की गईं लेकिन वह भागने में सफल रहा। फिलहाल वन विभाग इलाके की निगरानी कर रही है। 

वन विभाग के लिए चुनौती बना पैंथर

बता दें, उदयपुर के गोगुंदा के भेवडिया इलाके में खुराराम नाम युवक जंगल से काम निपटाकर घर लौट रहा था, इसी दौरान पैंथर ने उसपर हमला दिया। युवक की मौक पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, घनी आबादी वाले इलाके में पैंथर की चलहकदमी से ग्रामीणों में दहशत है। इससे पहले, दयपुर में भी पैंथर ने एक शख्स को अपना निशाना बनाया था। जबकि उन्डीथल में एक किशोरी पैंथर के हमले का शिकार हो गई।