Dausa News: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, बाल-बाल बचे दौसा जिले के सेशन जज, वजह जान हो जाएंगे हैरान !
पुलिस की मानें तो खेरली मोड़ पर यू-टर्न लेने से पहले ट्रेलर ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। ये भी बताया जा रहा है कि ट्रेलर से टक्कर के बाद सामने से आ रही दूसरी गाड़ी ने भी कार को टक्कर मार दी।
राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दौसा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा देर रात जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर हुआ। कार में जिला सत्र न्यायाधीश के साथ ड्राइवर और जज के रीडर भी सवार थे। हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। तीनों लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़िये - Udaipur News: आदमखोर पैंथर की दहशत जारी, 11 दिनों में 3 की मौत से बौखलाया वन विभाग, पकड़ने में छूट रहे पसीने
बताया जा रहा है कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार गिर्राज धरण मंदिर में दर्शन कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक सहित सदर और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कार में लगी डबल टक्कर
पुलिस की मानें तो खेरली मोड़ पर यू-टर्न लेने से पहले ट्रेलर ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। ये भी बताया जा रहा है कि ट्रेलर से टक्कर के बाद सामने से आ रही दूसरी गाड़ी ने भी कार को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में सेशन जज, ड्राइवर और स्टाफ को गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि, अभी भी इलाज जारी है।
एयरबैग खुलने से बचे जिला जज
बताया जा रहा है कि कार में लगे एयरबैग की वजह से उनकी जान बच गई और उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम सभी का इलाज कर रही है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह हादसा जानबूझकर किया गया या फिर यह हादसा था।