Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट के बीच मोहम्मद शमी की फिटनेस की अपडेट से निराश हुए फैंस, जानिए अब कब जा सकेंगे ऑस्ट्रेलिया!

मोहम्मद शमी टखने की सर्जरी और लंबे रिहैब के बाद कुछ समय पहले ही मैदान पर वापस लौटे थे। एनसीए की मेडिकल टीम और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेलेक्टर्स करीब से उन पर नजर रखे हुए हैं।  लेकिन शमी को अब तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से फिट घोषित नहीं किया गया है।

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट के बीच मोहम्मद शमी की फिटनेस की अपडेट से निराश हुए फैंस, जानिए अब कब जा सकेंगे ऑस्ट्रेलिया!

ऑस्ट्रेलिया की पिच पर तेज गेंदबाजी का जलवा दोनों ही टीमों में देखने को मिल रहा है। इसी के चलते सभी की निगाहें मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर आने वाली अपडेट पर थी। लेकिन निराश करने वाली खबर सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना मौजूदा समय में नहीं है। उन्हें अभी तक नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) की तरफ से फिट घोषित नहीं किया गया है।

शमी को नहीं मिली NCA से अनुमति

मोहम्मद शमी को ऑल क्लियर रिपोर्ट नहीं मिली है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, NCA की एक टीम राजकोट गई हुई थी। जहां शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे थे। इस टीम में राष्ट्रीय चयनकर्ता एएस दास, BCCI के स्पोर्ट्स और साइंस के प्रमुख नितिन पटेल और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनर निशांत बारदुले थे। शमी ने इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 8 विकेट चटकाए। 34 साल के तेज गेंदबाज ने काफी प्रभावित किया। हालांकि, यह पाया गया कि वह टेस्ट मैच के कठिन कार्यभार को नहीं झेल पाएंगे।

ये भी पढ़ें IND Vs AUS: आधी टीम लौटी पवेलियन, फिर सस्ते में आउट हुए रोहित, देखिए कप्तान की पिछली पारियों के निशानाजनक आंकड़ें!

आखिरी टेस्ट के लिए बन सकती है शमी की बात

हालांकि, कई रिपोर्ट्स ये भी दावा कर रही हैं कि शमी के तुरंत ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना नहीं है। लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाज सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट के लिए वहां हो सकते हैं। फिलहाल शमी बंगाल के साथ नॉकआउट मुकाबले खेलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि टखने की चोट के बाद सर्जरी कराकर लौटे शमी NCA में रिहैब कर रहे थे। इस दौरान उनका घुटना सूज गया था।

शमी को है 65वें टेस्ट का इंतजार

मोहम्मद शमी टीम इंडिया में आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। जहां उन्होंने 7 मैच खेले थे, जिसमें 10.70 की अविश्वसनीय औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 24 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। वहीं, शमी ने 64 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 27.71 की औसत से 229 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 12 बार 4 विकेट हॉल और 6 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/56 का रहा है।