..... तो क्या खत्म हो गया मोहम्मद शमी का करियर, क्यों उठे BCCI पर सवाल, पढ़ें Exclusive रिपोर्ट
मोहम्मद शमी ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपनी चोट पर कहा था कि उन्हें अब जरा भी दर्द महसूस नहीं हो रहा है और अगले महीने शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे के चयन के लिए अपना दावा मजबूत करने के लिए उन्हें कम से कम एक या दो घरेलू मुकाबले खेलकर फिटनेस साबित करनी होगी।
टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के साथ दूसरा टेस्ट मैच जारी है। इस सब के बीच बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से खेली जाने वाली सीरीज की टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में मोहम्मद शमी के न होने से उनके फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और बीसीसीआई के अपडेट के बाद से शमी के करियर को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
वनडे विश्वकप के बाद से बाहर हैं शमी
टीम इंडिया 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। लेकिन चौंकाने वाली बात है कि स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मोहम्मद शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते उन्होंने फरवरी 2024 में लंदन जाकर सर्जरी कराई थी। माना जा रहा था इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें कप्तान रोहित के फैसले पर खरे उतरे Washington Sundar, पुणे टेस्ट में 7 विकेट लेकर बना दिए शानदार रिकॉर्ड!
खत्म हुआ शमी का करियर!
ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी टीम का ऐलान किया है, जहां टी20 सीरीज खेली जानी है। इस दौरान चोट के कारण टीम में ना चुने जाने वाले खिलाड़ी पर बीसीसीआई ने अलग से अपडेट भी दिया है, जिसमें कुलदीप यादव, मयंक यादव, शिवम दुबे और रियान पराग जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी पर कोई अपडेट नहीं दिया है।
शमी के क्या कहा था?
मोहम्मद शमी ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपनी चोट पर कहा था कि उन्हें अब जरा भी दर्द महसूस नहीं हो रहा है और अगले महीने शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे के चयन के लिए अपना दावा मजबूत करने के लिए उन्हें कम से कम एक या दो घरेलू मुकाबले खेलकर फिटनेस साबित करनी होगी।