Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कप्तान रोहित के फैसले पर खरे उतरे Washington Sundar, पुणे टेस्ट में 7 विकेट लेकर बना दिए शानदार रिकॉर्ड!

दूसरे टेस्ट मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव की जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर को रखा। सुंदर अपने कप्तान के भरोसे पर एकदम खरे उतरे। वॉशिंगटन ने पुणे में स्पिन का ऐसा जाल बुना कि हर कीवी बल्लेबाज उसमें बुरी तरह उलझकर रह गया। 23 ओवर के स्पेल में सुंदर ने न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और पूरी टीम को 259 रन के स्कोर पर समेट दिया।

कप्तान रोहित के फैसले पर खरे उतरे Washington Sundar, पुणे टेस्ट में 7 विकेट लेकर बना दिए शानदार रिकॉर्ड!

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में हार के बाद जबरदस्त वापसी कर ली है। कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन पहले टेस्ट में हार का स्वाद चखकर बैठी टीम इंडिया ने पहली पारी में न्यूजीलैंड टीम को 259 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय टीम को ये वापसी फिरकी गेंदबाजों ने कराई है। जिसमें वाशिंगटन सुंदर ने अति सुंदर खेल दिखाते हुए कुल 7 अहम विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी बना डाले...

कीवी टीम पहली पारी में 259 पर सिमटी

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड टीम पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरी। जहां पर कीवी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन पुणे की पिच पर फिरकी गेंदबाजों को बोलबाला दिखाई दिया। कीवी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में 259 रनों पर रोक दिया। पुणे टेस्ट की पहली पारी में वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के सभी 10 विकेट निकाले। सुंदर की झोली में 7 विकेट आए तो अश्विन ने तीन कीवी बल्लेबाजों को चलता किया।

ये भी पढ़ें IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने बनाया मास्टर प्लान, इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगा RR, चहल को लेकर किया गया ये फैसला!

सुंदर ने चटकाए 7 विकेट

दूसरे टेस्ट मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव की जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर को रखा। सुंदर अपने कप्तान के भरोसे पर एकदम खरे उतरे। वॉशिंगटन ने पुणे में स्पिन का ऐसा जाल बुना कि हर कीवी बल्लेबाज उसमें बुरी तरह उलझकर रह गया। 23 ओवर के स्पेल में सुंदर ने न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और पूरी टीम को 259 रन के स्कोर पर समेट दिया। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय स्पिनर ने एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा पहली बार करके दिखाया है। टेस्ट में यह सुंदर का सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर भी है। 

वाशिंगटन सुंदर ने बनाया रिकॉर्ड

वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से संयुक्त रूप से तीसरा बेस्ट बॉलिंग स्पेल फेंका है। सुंदर ने इस मामले में अश्विन की बराबरी कर ली है। अश्विन ने साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 59 रन देकर सात विकेट निकाले थे। सुंदर ने भी 59 रन देकर की कीवी टीम के सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। भारतीय स्पिनर ने न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। वॉशिंगटन टेस्ट की एक पारी में पांच बैटर को बोल्ड करने वाले भारत की ओर से पांचवें गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा अनिल कुंबले और रविंद्र जडेजा भी कर चुके हैं।