Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

रोहित शर्मा ने दिए हिंट्स, दिनेश कार्तिक हैं टी-20 वर्ल्डकप के लिए फिट

रोहित शर्मा ने विश्वकप वाली बात भले ही मजाक में कही हो, लेकिन दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए विकेटकीपर्स की रेस में हैं। जिसके लिए वो लगातार अपनी फिटनेस पर भी खूब ध्यान दे रहे हैं।

रोहित शर्मा ने दिए हिंट्स, दिनेश कार्तिक हैं टी-20 वर्ल्डकप के लिए फिट
Dinesh Karthik

इंडिया का प्यौहार यानी कि आईपीएल 2024 खेला जा रहा है। हर मैच ही धमाकेदार हो रहा है, स्कोर के नए-नए कीर्तिमान रचे जा रहे हैं। तो वहीं कई प्लेयर्स की फॉर्म भी फैंस और क्रिकेट की सुकून दे रही है। आखिरकार, आईपीएल 2024 के बाद टी-20 विश्वकप खेला जाना है।

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा, ये वीडियो था भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का। वीडियो में रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक के टीम में सेलेक्शन को लेकर हिंट्स दिए। साथ ही दिनेश कार्तिक जिस तरह की पारियां खेल रहे हैं, वो टीम इंडिया में नजर आ सकते हैं, क्या कहते हैं रिकॉर्ड्स आइए जानते हैं....

रोहित और दिनेश कार्तिक का वायरल वीडियो

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंड‍ियंस (MI) के बीच 11 अप्रैल की रात को मैच खेला जा रहा था। जिसमें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान स्ल‍िप पर खड़े रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक से मैच के दौरान कहा 'शाबाश डीके, वर्ल्ड कप खेलना है अभी...', ये बात सुनकर दिनेश कार्तिक मुस्कुराए और बल्लेबाजी करने लगे। जिसके बाद से इसका वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

दिनेश कार्तिक की हिट बल्लेबाजी

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से दिनेश कार्तिक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। इसी के साथ ही दिनेश कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जिस मूड में बल्लेबाजी की, उससे दूसरे विकेटकीपर जैसे कि ऋषभ पंत, संजू सैमसन, केएल राहुल, ईशान किशन और ज‍ितेश शर्मा के लिए विश्वकप 2024 के लिए खतरे की घंटी बज गई है।

दिनेश कार्तिक के शानदार रिकॉर्ड्स

  • भले ही रोहित शर्मा ने ये सारी बात मजाक में कही हो, लेकिन दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए विकेटकीपर्स की रेस में हैं। जिसके लिए वो लगातार अपनी फिटनेस पर भी खूब ध्यान दे रहे हैं।

 

  • दिनेशकार्तिक ने टी20 में 6000 रन भी पूरे कर लिए हैं। दिनेश कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ 35 गेंदों में 83 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके जड़े और 7 छक्के मारे। उनका स्ट्राइक रेट 14 का था। चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक फैन पोस्टर दिखाया पर 'द रियल थाला'... लिखकर लाया था। थाला महेंद्र सिंह धोनी को कहते हैं। जिसके बाद से वो पोस्टर भी काफी पसंद किया जा रहा है।

  • रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए अभी तक दिनेश कार्तिक ने 7 मैचों में 226 रन 33 की एवरेज और 205.45 के स्ट्राइक रेट से बना लिए हैं। हालांकि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की किस्मत इस साल भी खास नहीं रही है, वो 7 में से 6 मैच हार चुके हैं।
  • दिनेश कार्तिक की बात करें, तो साल 2018 में निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में भी दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की आख‍िरी गेंद पर छक्का लागाकर टीम इंडिया को बेहद रोमांचक जीत दिलाई थी। दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम की ओर से एड‍िलेड में बांग्लादेश के ख‍िलाफ 2 नवंबर 2022 को लास्ट इंटरनेशनल टी-20 खेला था।

  • साल 2022 में दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 50 करोड़ में खरीदा था। बीते साल दिनेश कार्तिक ने 16 मैचों में 183.33 के स्ट्राइक रेट और 55 की औसत से 330 रन बनाए थे। अब तर दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के लिए 26  टेस्ट मैच में 1025 रन, 94 वनडे में 1752 रन और 60 टी20 में 686 रन बना चुके हैं। इसी के साथ दिनेश कार्तिक 249 आईपीएल खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 26.64 की एवरेज से 4742 रन बनाए हैं।