ऑरेंज कैप पर लिखा विराट कोहली का नाम, क्या आज बदल पाएंगे ऋतुराज गायकवाड़, जानिए क्या है पर्पल कैप का हाल?
बीती रात आईपीएल के 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स के बीच हुआ। इस मैच में विराट कोहली की एक और शानदार पारी देखने को मिली। वो शतक से भले ही चूक गए हो, लेकिन किंग कोहली ने ऑरेंज कैप की रेस में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। इस मैच से पहले विराट कोहली सिर्फ 1 रन की बढ़त के साथ ही ऑरेंज कैप विजेता थे। सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को आज ऑरेंज कैप जीतने का मौका मिल सकता है।
बीती रात आईपीएल के 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स के बीच हुआ। इस मैच में विराट कोहली की एक और शानदार पारी देखने को मिली। वो शतक से भले ही चूक गए हो, लेकिन किंग कोहली ने ऑरेंज कैप की रेस में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। इस मैच से पहले विराट कोहली सिर्फ 1 रन की बढ़त के साथ ही ऑरेंज कैप विजेता थे। सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को आज ऑरेंज कैप जीतने का मौका मिल सकता है।
ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली की लंबी छलांग
पंजाब किंग्स से मुकाबले से पहले विराट कोहली के पास ऑरेंज कैप के लिए मात्र एक रन की लीड थी। लेकिन अब विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ 47 गेंदो में 92 रनों की पारी खेलने के बाद अच्छी बढ़त बना ली है। हालांकि दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड, तीसरे नंबर पर ट्रैविस हेड, चौथे नंबर पर संजू सैमसन और पांचवे नंबर पर सुनील नारायण हैं। अच्छी बात ये है कि भारतीय लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में तीन भारतीय शामिल हैं।
ऑरेंज कैप की रेस के टॉप-5 खिलाड़ी
विराट कोहली- 634 रन
ऋतुराज गायकवाड़- 541 रन
ट्रेविस हेड- 533
संजू सैमसन- 471
सुनील नारायण-461
आज ऋतुराज गायकवाड़ के पास मौका
आज आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टाइटंस का मैच है। सीएसके के कप्तान को आज ही ऑरेंज कैप के लिए रन बनाने का मौका मिल जाएगा।
हर्षल पटेल के पास पर्पल कैप
इसी के साथ ही अगर पर्पल कैप की बात करें, तो रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के खिलाफ 3 विकेट झटककर उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम कर ली। विकेट लेने के मामले में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने ही जलवा बरकरार रखा है।
पर्पल कैप की रेस के लिए टॉप-5 खिलाड़ी
हर्षल पटेल- 20 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 20 विकेट
अर्शदीप सिंह- 18 विकेट
वरुण चक्रवर्ती- 18 विकेट
मुकेश कुमार- 16 विकेट
टी नटराजन- 16 विकेट