Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Uttar Pradesh News: सीएम योगी ने अखिलेश के बयानों को दिया जवाब कहा, रामभक्तों के खून से सने...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के मिल्कीपुर में सपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार के दौरान रामभक्तों पर गोलियां चलाई गईं और नेताओं के हाथ रामभक्तों के खून से रंगे हुए हैं। योगी ने सपा नेताओं को 'कुत्ते की दुम' की संज्ञा दी।

Uttar Pradesh News: सीएम योगी ने अखिलेश के बयानों को दिया जवाब कहा, रामभक्तों के खून से सने...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है। अयोध्या के मिल्कीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान योगी ने सपा और उसके नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री ने सपा सरकार के दौरान रामभक्तों पर गोलियां चलाए जाने का आरोप लगाया और कहा कि सपा के हाथ रामभक्तों के खून से रंगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- रायबरेली-नवादा के बाद, क्या दलित मुद्दा बनेगा अखिलेश-तेजस्वी के लिए 'ट्रम्प कार्ड'? जानें यहां

सपा नेता कुत्ते की दुम की तरह

योगी ने सपा नेताओं की तुलना कुत्ते की दुम से करते हुए कहा कि ये लोग कभी सीधे नहीं हो सकते और इन्हें ठीक करने का काम वर्तमान सरकार ने किया है। उन्होंने सपा के पूर्व शासनकाल की कड़ी आलोचना करते हुए दावा किया कि उस समय गरीबों का भोजन लूट लिया जाता था और जमीनों पर कब्जा कर लिया जाता था।

सपा सरकार में था माफियाओं का राज

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि जब सपा की सरकार थी, तब माफियाओं का राज था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा के नेता जब सुबह उठते थे, तब तक सबका हिस्सा बांटा जा चुका होता था। योगी ने सपा के नेताओं को माफियाओं के आगे नाक रगड़ने वाला बताया और कहा कि यही लोग आज साधु-संतों को माफिया कह रहे हैं।

माफिया सपा के थे सपा जान

अखिलेश यादव द्वारा योगी आदित्यनाथ पर बिना नाम लिए किए गए कटाक्ष का भी जवाब देते हुए योगी ने कहा कि वर्तमान में जितने भी अपराध में लिप्त माफिया हैं, सभी सपा के चचा जान थे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की बयानबाजी का कोई मतलब नहीं है क्योंकि उनके शासनकाल में ही माफियाओं का राज था।

देश के विकास को कहा ग्रोथ इंजन

इस जनसभा में सीएम योगी ने अपनी योजनाओं और विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने यूपी को देश के विकास का ग्रोथ इंजन बताते हुए कहा कि 2017 से पहले प्रदेश के विकास में बाधा सपा की सरकार थी। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत जय श्री राम के नारे से की और यूपी सरकार तथा केंद्र सरकार को डबल इंजन की सरकार बताया, जो कि प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।