Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Fatehpur News: बाप-बेटे समेत हीट स्ट्रोक से 24 घंटे में आधा दर्जन से अधिक की मौत, जिले में पारा 46, डिग्री के पार

फतेहपुर जिले में गर्मी और हीट स्ट्रोक से मरने वाले लोगों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में बाप-बेटे समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. ज्यादातर मामलों में देखा गया कि दोपहर के वक्त किसी काम से बाहर गए लोग जब वापस घर लौट कर आए तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से हुई है.

Fatehpur News: बाप-बेटे समेत हीट स्ट्रोक से 24 घंटे में आधा दर्जन से अधिक की मौत, जिले में पारा 46, डिग्री के पार

जिले में गर्मी से आज अलग-अलग जगहों पर चार लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया. असोथर थाना क्षेत्र के कंसापुर गांव में बाप और बेटे की मौत हीट स्ट्रोक से हो गई है. अपने 28 साल के बेटे का अंतिम संस्कार करके लौट रहे पिता की घर पर अचानक हालत बिगड़ गई. बता दें कि दोपहर के समय धूप में बेटे का यमुना नदी के किनारे अंतिम संस्कार किया था.

वहीं थरियांव थाना क्षेत्र के कोडरपुर नेशनल हाईवे -2 पर बुजुर्ग दोपहर में किसी काम से कहीं गया था और रास्ते में ही हीट स्ट्रोक की चपेट में आने से हाईवे के किनारे ही दम तोड़ दिया. उसी तरह थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 पर कोका कोला के गोदाम के पास फतेहपुर से थरियांव की तरफ साइकिल से जा रहा बुजुर्ग सड़क पर बेहोश होकर गिरा और मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

वहीं असोथर थाना क्षेत्र के जरौली रोड पर महुआई बाग में साइकिल से दोपहर के समय घर लौटते वक्त एक व्यक्ति चक्कर आने पर एक बाग में आम के पेड़ के नीचे बैठ गया. जहां उसकी अचानक से तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई. इसके साथ ही चांदपुर थाना क्षेत्र के बुढ़वा में हीट स्ट्रोक से हुई बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी थी.

परिजनों ने बताया कि महिला को चक्कर और बुखार की शिकायत हुई थी. परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अलग-अलग जगहों पर हुई मौत ने जिला प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने फिलहाल सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं जिला अस्पताल में के हालात और बुरे हैं. सैकड़ों की संख्या में वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों को लू और हीट स्ट्रोक से बचाव के तरीके बता रहे हैं.

रिपोर्ट - सुधीर पाल