Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मोसाद के Fire ने पूरी दुनिया को हिला डाला ! हिजबुल्लाह के हेड ऑफिस पर Israel का बड़ा हमला, पढ़ें पूरी खबर

इससे पहले भी जो हमले हुए हैं उसमें हिजबुल्लाह के कई कमांडर मारे जा चुके हैं। हिजबुल्लाह बेशक जवाबी कार्रवाई कर रहा है लेकिन हालिया नजारा यह बताने के लिए काफी है कि हिजबुल्लाह भी दहशत में है।

मोसाद के Fire ने पूरी दुनिया को हिला डाला ! हिजबुल्लाह के हेड ऑफिस पर Israel का बड़ा हमला, पढ़ें पूरी खबर

इजराइल ने लेबनान में एक और बड़ा हमला किया है। शुक्रवार को उसकी खुफिया एजेंसी को पता चला कि नसरल्लाह 6 बजे मुख्यालय पहुंचेंगे। इसके पांच मिनट बाद इजराइल ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला कर दिया। दावा किया गया है कि हमले में उनके भाई समेत हिजबुल्लाह के कई कमांडर मारे गए हैं। रिपोर्ट की माने तो यह भी दावा किया गया है कि हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह मारा गया है। हिजबुल्लाह से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि नसरल्लाह की मौत की खबर में कोई सच्चाई नहीं है, वह जिंदा है। देश के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, आज लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं। वहीं लेबनान का कहना है कि दक्षिणी बेरूत में इजरायली हमले में दो लोगों की मौत हो गई, 76 लोग घायल हो हुए हैं। 

इसे भी पढ़िये - बांग्लादेशी घुसपैठिया निकली ये Porn Star, फर्जी दस्तावेजों के साथ भारत में रह रही रिया की खुली पूरी कुंडली !

रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हुए हमले को एक अंडरग्राउंड कमांड रूम से देखा। यह जानकारी उनके कार्यालय की ओर से दी गई। इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है। इसमें आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी, आईएएफ चीफ मेजर जनरल तोमर बार और अन्य अधिकारी देखे जा सकते हैं।

फोन पर दी गई हमले की मंजूरी

इजरायल के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने ये तस्वीर जारी की है, जिसमें उन्हें दक्षिणी बेरूत पर हमलों को फोन पर मंजूरी देते हुए दिखाया गया है। इससे पहले दोपहर में, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक भाषण दिया, जिसके दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि इजरायल को हिजबुल्लाह को "हराना चाहिए" (हमारा 3.08 बजे का पोस्ट देखें)।

इजरायली खुफिया एजेंसी का दावा

इजरायली खुफिया एजेंसी का दावा है कि उसे नसरल्लाह के मुख्यालय में आने की सूचना मिली थी। इसके बाद आईडीएफ ने बेरूत स्थित मुख्यालय पर हमला कर दिया। यह हमला इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के संयुक्त राष्ट्र में भाषण के तुरंत बाद किया गया। अभी तक हिजबुल्लाह की ओर से इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इसमें उसे कितना नुकसान हुआ है। वह जल्द ही एक बयान जारी करेगा।

चार इमारतें धूल में मिल गईं

हिजबुल्लाह के अल-मनार टीवी ने कहा कि विस्फोट इतना भयानक की चार इमारतें धूल में मिल गईं, विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि खिड़कियां टूट गईं और बेरूत से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में इलाके में घर हिल गए। सायरन बजाते हुए एंबुलेंस को विस्फोट स्थल की ओर भागते देखा गया। माना जा रहा है कि हमले में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।

बेरूत के उपनगर दहियाह में यह हमला इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करने के कुछ ही समय बाद हुआ, जिसमें उन्होंने कसम खाई थी कि हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल का अभियान जारी रहेगा। जानकारी के अनुसार, लोग विस्फोट से कुछ समय पहले एक हमले में मारे गए हिजबुल्लाह के तीन सदस्यों, जिनमें एक वरिष्ठ कमांडर भी शामिल था, के अंतिम संस्कार के लिए एकत्र हुए थे।

इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह के कई कमांडर ढ़ेर

इससे पहले भी जो हमले हुए हैं उसमें हिजबुल्लाह के कई कमांडर मारे जा चुके हैं। हिजबुल्लाह बेशक जवाबी कार्रवाई कर रहा है लेकिन हालिया नजारा यह बताने के लिए काफी है कि हिजबुल्लाह भी दहशत में है। बताया जा रहा है कि इजरायली हमलों के बीच हिजबुल्लाह अपने नेता हसन नसरल्लाह को फिर से ठिकाने लगाने पर विचार कर रहा है। वह ईरान की मदद से उसे शिफ्ट करना चाहता है। कहा जा रहा है कि नसरल्लाह को तुर्की या किसी दूसरे मध्यपूर्व देश में भेजा जा सकता है।