Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

नितिन गडकरी से मिले नवनिर्वाचित सांसद रमेश अवस्थी, तीसरे कैबिनेट मंत्री बनने पर दी बधाई और कानपुर के विकास पर की चर्चा

वरिष्ठ बीजेपी नेता और कानपुर से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद रमेश अवस्थी ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात में कानपुर से लखनऊ के बीच निर्माणाधीन लखनऊ-कानपुर 6 लेन एक्सप्रेस-वे समेत कानपुर की परिवहन व्यवस्था को तेज रफ्तार देने को लेकर भी काफी देर तक चर्चा हुई।

नितिन गडकरी से मिले नवनिर्वाचित सांसद रमेश अवस्थी, तीसरे कैबिनेट मंत्री बनने पर दी बधाई और कानपुर के विकास पर की चर्चा
नितिन गडकरी से मिले नवनिर्वाचित सांसद रमेश अवस्थी, तीसरे कैबिनेट मंत्री बनने पर दी बधाई और कानपुर के विकास पर की चर्चा

दिल्ली। वरिष्ठ बीजेपी नेता और कानपुर से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद रमेश अवस्थी ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने मोदी सरकार में लगातार तीसरी बार कैबिनेट मंत्री बनाए पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

नितिन गडकरी नए हाइवे बनाकर कर रहे हैं देश को रफ्तार देने का काम

दिल्ली में हुई मुलाकात में कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि ये हम सभी देशवासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि नितिन गडकरी जैसे अनुभवी, कार्यकुशल, परिश्रमी और दिग्गज शख्सियत को तीसरी बार परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है। नितिन गडकरी की अगुआई में देश की परिवहन व्यवस्था में हुए क्रांतिकारी सुधारों का जिक्र करते हुए रमेश अवस्थी ने कहा कि विकसित भारत के पीएम मोदी के सपने को साकार करने के लिए नितिन गडकरी हर रोज नए हाइवे बनाकर रफ्तार देने का काम कर रहे हैं।

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे समेत कानपुर की परिवहन व्यवस्था पर तेजी से होगा काम

नितिन गडकरी और रमेश अवस्थी दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात में कानपुर से लखनऊ के बीच निर्माणाधीन लखनऊ-कानपुर 6 लेन एक्सप्रेस-वे समेत कानपुर की परिवहन व्यवस्था को तेज रफ्तार देने को लेकर भी काफी देर तक चर्चा हुई। रमेश अवस्थी ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कानपुर में परिवहन व्यवस्था को विकसित बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कानपुर में सड़क परिवहन समेत अन्य विकास योजनाओं को गति देने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।