विक्रांत मैसी ने समझाया अपने 'रिटायरमेंट' वाले पोस्ट का असल मतलब, बोले 'परिवार को देना चाहता हूं समय'
विक्रांत मैसी का कहना है कि सबने उन्हें कहे का गलत समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं। उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है। वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं। उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर ही किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे।
महज 38 साल की उम्र में रिटायरमेंट क्यों ले रहे हैं, ये सवाल उनके पोस्ट के बाद से लगातार चर्चा में रहा है। लेकिन अब विक्रांत मैसी ने अपने पोस्ट की असल सच्चाई खुद ही सभी के सामने रखी है। जिससे साफ हो गया है कि वो संयास नहीं ले रहे हैं।
रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी का कहना है कि सबने उन्हें कहे का गलत समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं। उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है। वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं। उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर ही किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे।
ब्रेक के बाद करेंगे वापसी
विक्रांत मैसी ने अपनी बात का सही मतलब बताते हुए साफ किया कि मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं। मुझे बस लंबा ब्रेक चाहिए। मैं घर को मिस करता हूं, सेहत भी ठीक नहीं चल रही है। लोगों ने मेरे पोस्ट को गलत पढ़ा है। विक्रांत ने साफ कर दिया कि वो शोबिज में वापसी जरूर करेंगे, लेकिन कब इसका कोई हिंट नहीं दिया। तो फैंस उनकी आखिरी दो फिल्मों के इंतजार में हैं।
पीएम मोदी ने की फिल्म की तारीफ!
विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट गुजरात में साल 2002 में हुए गोधरा दंगो पर आधारित थी। फिल्म को सरकार का भी सपोर्ट मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने मंत्रीगणों के साथ बैठकर फिल्म देखी और तारीफों के पुल बांधे थे। इस बारे में विक्रांत ने लिखा था कि ये दिन मुझे जीवन भर याद रहेगा। हमारी फिल्म देखने के लिए समय निकालने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हमेशा आभारी रहूंगा। आपकी प्रशंसा के शब्द कभी नहीं भूले जा सकेंगे।
परिवार को देना चाहते हैं विक्रांत अपना समय
आपको बता दें, विक्रांत ने हाल ही में एक पोस्ट कर बताया कि वो अपने एक्टिंग करियर से आराम चाहते हैं। अपने इंस्टा हैंडल पर एक लॉन्ग नोट लिखकर कहा था कि वो परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। वो हाल ही में एक बेटे के पिता बने हैं। विक्रांत ने लिखा था- पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय बहुत अद्भूत रहा है। मैं आप सभी को आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि ये समय फिर से खुद को संभालने और घर वापस जाने का है। एक पति, पिता और बेटे के रूप में और एक एक्टर के रूप में भी। इसलिए, 2025 में, हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। जब तक समय सही न लगे। आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें।