Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Kali Mirch: काली मिर्च से करें ये उपाय, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

धन लाभ, संकटों से छुटकारा पाने और भाग्य को मजबूत करने के लिए काली मिर्च के टोटके बहुत उपयोगी हैं। आइए जानते हैं कालीमिर्च से जुड़े कुछ खास उपायों के बारे में।

Kali Mirch: काली मिर्च से करें ये उपाय,  बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

Kali Mirch Upay: रसोई में उपयोग किए जाने वाले कई मसालों में काली मिर्च को बहुत गुणकारी माना गया है। यह ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि इससे जुड़े ज्योतिष उपाय भी विशेष लाभ दिलाते हैं।धन लाभ, संकटों से छुटकारा पाने और भाग्य को मजबूत करने के लिए काली मिर्च के टोटके बहुत उपयोगी हैं। आइए जानते हैं कालीमिर्च से जुड़े कुछ खास उपायों के बारे में।

काली मिर्च के चमत्कारी टोटके 

धन लाभ

धन लाभ के लिए काली मिर्च का ये टोटका बहुत असरदार है।काली मिर्च के  5 दाने लें और इसे 7 बार अपने सिर के ऊपर से घुमाकर किसी चौराहे या सुनसान जगह पर खड़े होकर चारों दिशाओं में 4 दाने फेंक दें। काली मिर्च के पांचवें दाने को आसमान की ओर उछालें और बिना पीछे देखे घर वापस आ जाएं।

कष्टों से छुटकारा

शनि के कष्टों से छुटकारा पाने के लिए भी काली मिर्च का टोटका बहुत उपयोगी है। इसके लिए काले कपड़े में काली मिर्च और 11 रुपए बांधकर दान किसी जरूरतमंद को दान कर दें।काली मिर्च का ये टोटका से शनि की ढैय्या से छुटकारा दिलाता है।

 बनते काम मे नही आएगी बाधा

काम में बार-बार बाधा आती हो तो काली मिर्च का ये उपाय आएमाएं। घर से बाहर निकलते वक्त मुख्य दरवाजे पर काली मिर्च रखें। अब इस काली मिर्च पर पैर रखते हुए बाहर की तरफ निकल जाए। आप जिस भी काम के लिए यात्रा पर जाएंगे, वह जरूर सफल होगा।

झट से उतरेगी बुरी नजर

बुरी नजर उतारने या नजर उतारने के लिए भी काली मिर्च के टोटकों का इस्तेमाल किया जाता है। घर के किसी कोने में काली मिर्च के 7-8 दाने दिए में रखकर इसे जला दें। आर्थिक तंगी दूर होती है और जर दोष से भी छुटकारा मिलता है।