Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

लग्जरी इफ्तार पार्टी, बॉलीवुड कनेक्शन, कुछ ऐसा था Baba Siddique का रुतबा,पढ़ें पूरी खबर

 एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या से देश दहल उठा है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने घटना के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने का दावा किया है। ऐसे में जानते हैं आखिर बाबा सिद्दीकी कौन थे। 

लग्जरी इफ्तार पार्टी, बॉलीवुड कनेक्शन, कुछ ऐसा था Baba Siddique का रुतबा,पढ़ें पूरी खबर

देशभर दशहरा की खुशियां मन रहा था, पटाखे छूट रहे थे लेकिन मुंबई से ऐसी खबर आई जिसने सभी को हैरान कर दिया। सीएम एकनाथ शिंदे से लेकर सलमान खान तक लीलावती अस्पताल पहुंचे। दरअसल, मुंबई में बीती रात अजीत पवार गुट के शीर्ष नेताओं में शामिल बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसने भी उनके निधन की खबर सुनी वह सन्न रह गया। बाबा सिद्दीकी तीन बार बांद्रा से विधायक रह चुके हैं। वह अपने राजनीतिक रुतबे के साथ बॉलीवुड कनेक्शन के लिए भी जाने जाते थे। 

ये भी पढ़ें-

48 सालों तक कांग्रेस से जुड़े रहे

बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा नाम थे। उनका सिक्का केवल राजनीति में नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी चलता था। जहां तक उनकी पॉलिटिक करियर की बात करें तो बाबा सिद्दीकी लगभग 48 सालों से कांग्रेस से जुड़े थे, उन्होंने फरवरी 2024 में अजीत पवार की पार्टी का दामन थाम लिया था। वह महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहने के साथ तीन बार विधायक रह चुके थे। इतना ही नहीं,उन्होंने महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट एथॉरिटी मुंबई डिवीजन की कमान भी संभाली थी। 

घड़ी बनाने से विधयाक बनने तक का सफर

आपको जानकर हैरानी होगी बाबा सिद्दीकी कभी मुंबई मे घड़ी बनाकर जीवन यापन करते थे लेकिन उनके मन में कुछ बड़ा करने की ललक थी। यही कारण रहा उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किय और विधायक लेकर मंत्री तक बनें। वहीं, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी मौजूदा वक्त में बांद्रा ईस्ट से कांग्रेस विधायक है। बाबा सिद्दीकी हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन करते थे,जिसमें शाहरूख,सलमान से लेकर शिल्पा शेट्टी जैसे सेलेब्स शामिल होते थे। 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े तार

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद देश में उबाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि एक बदमाश फरार है। बादा सिद्दीकी की हत्या क्यों की गई इस बारे में कोई भी एंगल निकलकर सामने नहीं आया है, अरेस्ट किये गए दोनों आरोपियों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का वादा किया है। ऐसे में पुलिस ने इसे कॉन्ट्रेक्ट किलिगं बताया है। पकड़े गए आरपियों के नाम शिव कुमार और धर्मराज है। दोनों का कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है हालांकि पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है।