Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Investment Summit: UAE के साथ MOU पर हस्ताक्षर, निवेश पर बोले सीएम भजनलाल शर्मा

राजस्थान में 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। यूएई ने राजस्थान में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है और MOU पर हस्ताक्षर किए गए हैं। 9-11 दिसंबर को होने वाले इस समिट में दुनिया भर से निवेशक भाग लेंगे।

Rajasthan Investment Summit:  UAE के साथ MOU पर हस्ताक्षर, निवेश पर बोले सीएम भजनलाल शर्मा


राजस्थान में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियां अंतिम दौर पर है। खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निवेशकों से मुलाकात कर रहे हैं । इसी क्रम में मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के निवेश मंत्री मोहम्मद हसल अल सुवैदी सीएम भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों देशों के बीच निवेश पर चर्चा हुई। यूएई ने राजस्थान में इंवेस्टमेंट करने की ईच्छा जाहिर की है। बैठक में MOU पर साइन भी किये गए। 

ये भी पढ़ें- 

'राजस्थान के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध'

इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान-UAE के बीच साइन हुआ एमओयू राज्य के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। जो प्रदेश में नयी परियोजनाओं-रोजगार अवसरों को बढ़ाएगा। वहीं निवेश मंत्री मोहम्मद हसन अल सुवैदी ने कहा कि हम राजस्थान सरकार के इस मिशन को पूरा करने में उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने राजस्थान के विकास की भी तारीफ की। बैठक में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह, योगराज मंत्री केक बिश्नोई समेत सरकार के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। 
 
कब है राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट ?

जयपुर में 9-10 और 11 दिसंबर को 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन होगा। इसे राजस्थान सरकार के उद्योग और वाणिज्य विभाग, BIP और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस मसिट में श और विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, इंटरनेशनल इन्वेस्टर्स भाग लेंगे। समिट का उद्देश्य राजस्थान में निवेश करने के लिए आकर्षित करना है। इसका मकसद राज्य में नए उद्योग-धंधों की शुरुआत में मदद करना और उन्हें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।