Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Chamoli News: बदरीपुरी में सांकेतिक प्रदर्शन, मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति, बद्रीनाथ मास्टर प्लान के प्रभावित

चमोली के बदरीपुरी में मूल निवास,भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति और बद्रीनाथ मास्टर प्लान के प्रभावितों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया.

Chamoli News: बदरीपुरी में सांकेतिक प्रदर्शन, मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति, बद्रीनाथ मास्टर प्लान के प्रभावित

इस मौके पर भविष्य के आंदोलन की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया. संघर्ष समिति ने मास्टर प्लान से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या को समिति के सामने रखा.

मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति ने मास्टर प्लान के तहत बद्रीनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस मौके पर समिति के संयोजक मोहित ढिमरी ने कहा कि मूल निवासियों को विश्वास में लिए बगैर बद्रीनाथ में निर्माण कार्य चल रहा है. मास्टर प्लान को लागू करने में नियमों की अवहेलना हुई है और मूल निवासियों/हक-हकूकधारियों को अपनी आपत्ति दर्ज करने का मौका नहीं मिला. मास्टर प्लान कैसे लागू हो इसके लिए उत्तराखंड अर्बन एंड कंट्री प्लानिंग एंड डेवलपमेंट एक्ट में व्यवस्था है. इस एक्ट के तीसरे अध्याय में नियमों के मुताबिक पहले ड्राफ्ट मास्टर प्लान को प्रकाशित कर सभी पक्षों को आपत्तियां दर्ज करने का अवसर मिलना चाहिए था, लेकिन सरकार ने बिना अनुमति के ही मकान तोड़ दिये.

रिपोर्ट - सुधीर पाल