Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rahul Gandhi Sikh Statement Controversy: राहुल गांधी के घर के बाहर सिख प्रदर्शन कर क्यों कर रहे माफी मांगने की मांग?

Rahul Gandhi Sikh Statement Controversy: राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे पर सोमवार को वाशिंगटन के वर्जीनिया उपनगर में हर्नडॉन में भारतीय अमेरिकी समुदाय के सैकड़ों लोगों को संबोधित किया था। तब उन्होंने कहा था कि ‘सबसे पहले आपको ये समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है। लड़ाई राजनीति के बारे में नहीं है।’ 

Rahul Gandhi Sikh Statement Controversy: राहुल गांधी के घर के बाहर सिख प्रदर्शन कर क्यों कर रहे माफी मांगने की मांग?
Rahul Gandhi Sikh Statement Controversy

Rahul Gandhi Sikh Statement Controversy: राहुल गांधी इन दिनों लगातार अपने दिए बयानों को लेकर विरोध का सामना कर रहे हैं। हाल ही में बसपा सुप्रीमों मायावती ने आरक्षण पर उनकी क्लास लगाई थी, तो अब सिखों पर दिए बयान की वजह से पूरे देश में उनका विरोध हो रहा है। साथ ही अब राहुल गांधी के घर के बाहर भी सिखों ने धावा बोल दिया है।

राहुल गांधी के घर के बाहर प्रदर्शन

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सिखों पर दिए बयान पर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को राजधानी दिल्ली में दिल्ली बीजेपी के सिख प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उनके आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। शाम चार बजे के आस-पास बीजेपी के लोग भारी संख्या में एकजुट होकर, वहां नारेबाजी और हंगामा करने लगे थे। कुछ पदाधिकारी जोश में आकर दिल्ली पुलिस के बैरिकेड पर चढ़कर राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगा रहे थे। दिल्ली पुलिस द्वारा बढ़ते हालातों को काबू करने के लिए बीजेपी के सिख नेताओं (आरपी सिंह भी) को हिरासत में लेना पड़ा है।

‘राहुल गांधी मांगे माफी’

दिल्ली पुलिस ने सिख नेताओं को पकड़ा। पकड़े गए बीजेपी सिख नेता आरपी सिंह ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, "राहुल गांधी माफी मांगे। उन्होंने भारत को बदनाम करने के लिए विदेशी धरती का इस्तेमाल किया है। उन्होंने गलतबयानी की है। राहुल गांधी अब अपने पिता राजीव गांधी का समयकाल भूल गए, राजीव गांधी ने तब दिल्ली में 3000 सिखों का कत्ल कराया था।"

USA में सिखों पर क्या बोले राहुल गांधी?

राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे पर सोमवार को वाशिंगटन के वर्जीनिया उपनगर में हर्नडॉन में भारतीय अमेरिकी समुदाय के सैकड़ों लोगों को संबोधित किया था। तब उन्होंने कहा था कि ‘सबसे पहले आपको ये समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है। लड़ाई राजनीति के बारे में नहीं है।’ राहुल ने वहां पहली पंक्ति में दर्शकों के बीच बैठे एक सिख व्यक्ति से पूछा, ‘मेरे पगड़ीधारी भाई आपका क्या नाम है।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं। या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं। लड़ाई इसी बात के लिए है और यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए है।’