Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

संसद सत्र का सातवां दिन: लोकसभा में अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, बोलो-’मनमर्जी नहीं बल्कि जनमर्जी चलेगी’

Seventh day of Parliament session: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा लोकसभा में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सदन को संबोधित किया। उन्होंने सरकार पर तंज कंसते हुआ कहा, "पहली बार ऐसा लग रहा है कि एक हारी हुई सरकार सत्ता में है।"

संसद सत्र का सातवां दिन: लोकसभा में अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, बोलो-’मनमर्जी नहीं बल्कि जनमर्जी चलेगी’

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा लोकसभा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सदन को संबोधित किया। उन्होंने सरकार पर तंज कंसते हुआ कहा, "पहली बार ऐसा लग रहा है कि एक हारी हुई सरकार सत्ता में है।"


पहली बार ऐसा लग रहा है कि हारी हुई सरकार विराजमान है- अखिलेश 

दरबार तो लगा है मगर बड़ा गमगीन बेनूर है। पहली बार ऐसा लग रहा है कि हारी हुई सरकार विराजमान है। जनता कह रही है कि चलने वाली नहीं है सरकार। ये गिरने वाली सरकार है।

मनमर्जी नहीं बल्कि जनमर्जी चलेगी- अखिलेश 

अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव का यह पैगाम रहा है कि अब मनमर्जी नहीं बल्कि जनमर्जी चलेगी। यह देश किसी की महत्वाकांक्षा से नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि आज देश को 5 ट्रिलियन डॉलर और यूपी एक 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की बातें हो रही हैं। ऐसा कुछ यूपी में होता लग नहीं रहा है।

10 सालों में केवल परीक्षा माफिया का जन्म हुआ है- अखिलेश 

अखिलेश यादव ने कहा कि बीते 10 सालों में एक ही काम हुआ है- परीक्षा माफिया का जन्म। जो सरकार भविष्य को ही मार दे, वह वर्तमान क्या सुधारेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार INDIA अलायंस की जीत सकारात्मक राजनीति को मिला जनादेश है। उन्होंने कहा कि यह सरकार नौकरी नहीं देना चाहती। इसलिए पेपर लीक कराए जा रहे हैं।

 

अखिलेश ने अयोध्या की हार पर बीजेपी पर कसा तंज

अयोध्या लोकसभा सीट से भाजपा की हार पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम अयोध्या से प्रेम का पैगाम लाए हैं। 

यूपी की 80 सीटें भी जीत जाएं तो भी ईवीएम पर भरोसा नहीं- अखिलेश यादव अखिलेश यादव ने लोकसभा में अपने भाषण में ईवीएम पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भले ही हम यूपी की सारी 80 लोकसभा सीटें जीत जाएं, लेकिन कभी इस पर भरोसा नहीं होगा। समाजवादी पार्टी ईवीएम के हमेशा खिलाफ रहेगी। हमारा वादा है कि ईवीएम से जीते तो भी इसे हटाएंगे।

अग्निवीर योजना को कर देंगे खत्म- अखिलेश यादव

सांसद अखिलेश यादव ने कहा अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हम अग्निवीर योजना को स्वीकार नहीं करते, जब कभी ‘इंडिया' गठबंधन सत्ता में आएगा तो हम इस योजना को खत्म कर देंगे।

राष्ट्रपति का सरकारी भाषण न हो- अखिलेश यादव

लोकसभा में भाषण देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब अगली बार राष्ट्रपति का भाषण हो तो सरकारी भाषण न हो।