Alwar news: छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र कर रहे प्रदर्शन, खून से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिखा
अलवर के राज ऋषि महाविद्यालय के छात्र नेता अंकित गुर्जर ने अपने खून से राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिखा और छात्र संघ चुनाव जल्दी करवाने की मांग की।
राजस्थान में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी थी । जिसको लेकर राजस्थान में सभी छात्रों में छात्र संघ चुनाव न होने को लेकर भारी आक्रोश है। इसको लेकर जयपुर में भी छात्रों ने बड़ा प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया, लेकिन फिर भी कोई भी समाधान नहीं निकला।
इसे भी पढ़िये -
खून से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिखा
इसी क्रम में आज अलवर के राज ऋषि महाविद्यालय के छात्र नेता अंकित गुर्जर ने अपने खून से राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिखा और छात्र संघ चुनाव जल्दी करवाने की मांग की। छात्र नेता अंकित गुर्जर ने बताया कि एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यह कहते हैं कि मैं भी छात्र राजनीति से निकला हूं, लेकिन उन्होंने फिर भी छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है फिर भी चुनाव नहीं हो पा रहे हैं । इसको लेकर पूरे छात्रों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अगर यह चुनाव जल्दी नहीं हुए तो इससे भी उग्र आंदोलन छात्र करेंगे।
रिपोर्ट- सुधीर पाल