Bhilwara News: राज्य को ग्लोबल औद्योगिक केंद्र बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है: दीया कुमारी, निवेश से बढ़ेगा रोजगार
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विकसित राजस्थान के लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं। जिस गति से राज्य सरकार काम कर रही है, वह दिन दूर नहीं जब राजस्थान देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का वैश्विक औद्योगिक हब बन जाएगा।
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में डिप्टी सीएम दीया कुमारी शनिवार को नगर निगम सभागार में आयोजित लघु उद्योग भारती के राजस्थान राज्य क्षेत्रीय सम्मेलन में शिरकत की। जहां उन्होंने उद्यमियों को संबोधित किया।
इसे भी पढ़िये -
2047 विकसित भारत के सपने की दिशा में कर रही काम
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में लगातार काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विकसित राजस्थान के लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं। जिस गति से राज्य सरकार काम कर रही है, वह दिन दूर नहीं जब राजस्थान देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का वैश्विक औद्योगिक हब बन जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में और विशेषकर भीलवाड़ा में अधिक से अधिक निवेश लाने के प्रयास कर रही है, क्योंकि भीलवाड़ा टेक्सटाइल हब है।
भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क
उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस बार बजट में भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क की भी घोषणा की गई है, इसके लिए उन्होंने बधाई दी। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल पार्क के लिए भूमि आवंटन का काम भी हो चुका है, बहुत जल्द एक अच्छा टेक्सटाइल पार्क बनेगा। जहां ज्यादा से ज्यादा उद्योग, खासकर मैन्युफैक्चरिंग, भीलवाड़ा में होंगे और प्रदेश में निवेश का माहौल भी बन रहा है।
ज्यादा से ज्यादा निवेश से बढ़ेगा रोजगार
राजस्थान में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि इसमें सभी उद्यमियों को भाग लेना चाहिए और सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा उद्योग राजस्थान में आएं। राजस्थान में निवेश के लिए छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयों को राजस्थान में ही अपनी इकाइयां स्थापित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन और कृषि की तरह ही प्रदेश भी विश्व मानचित्र पर आना चाहिए। इसके लिए सभी को मिलकर कोशिश करनी होगी। राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा निवेश करवाकर लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने चाहिए।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक इकाइयों में महिलाएं जुड़ी हुई हैं। इन औद्योगिक इकाइयों के विकसित होने से महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनेंगी। प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और हमारा सशक्त राजस्थान विकास की ओर अग्रसर होगा।