Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को दिल्ली स्थित आवास पर जान से मारने की धमकी भरा कॉल मिला। अज्ञात कॉलर ने गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी। इस मामले में राठौड़ ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं।

Rajasthan News: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को शुक्रवार सुबह दिल्ली स्थित उनके आवास पर उनको जान से मारने की धमकी भरा फोन कॉल आया था। एक अज्ञात कॉलर ने उनको गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी थी। यह कॉल ******8185 नंबर से आई थी। इस घटना की शिकायत राठौड़ ने तुरंत पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।

ये भी पढ़ें-

कई बार कॉल करके दी धमकी

बता दें कि मदन राठौड़ के पर्सनल असिस्टेंट महेश जोशी ने बताया कि अध्यक्ष को लगातार पांच बार एक ही नंबर से कॉल आया था। जब राठौड़ ने इस कॉल को रिसीव किया, तो कॉलर ने अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनको धमकियां दीं। जब इस कॉल की डिटेल्स जांच की गई तो इस कॉलर का नाम हेतराम मेघवाल सामने आया।

क्या हो सकती है वजह?

जानकारों का मानना है कि एक दिन पहले राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में सामाजिक एकता पर जोर देते हुए बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "यदि सभी एकजुट रहेंगे, तभी देश और राज्य में शांति बनी रहेगी।" इस बयान के कारण उन्हें धमकी मिली हो सकती है।

विवादित बयान और धमकी

हाल ही में अजमेर दरगाह शरीफ विवाद पर भी राठौड़ ने टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है, और इतिहास को ध्यान में रखते हुए सभी को फैसले लेने चाहिए, ताकि समाज में भाईचारा बना रहे। उनके इस बयान को लेकर भी कुछ असंतुष्ट तत्वों द्वारा धमकी दिए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा, "फोन पर कॉलर ने मुझसे कहा कि तुझे जान से मार देंगे। जब मैंने कारण पूछा, तो उसने गालियों की बौछार कर दी।" इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राठौड़ की सुरक्षा कड़ी कर दी है।

मदन राठौर का राजनीतिक सफर

मदन राठौड़ पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं। 2023 में विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था, लेकिन बाद में भाजपा ने उन्हें मनाया और वे राज्यसभा सांसद बने। अब वे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।