Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Dungarpur News: विधानसभा सीट पर उपचुनाव का बजा बिगुल, 13 नवंबर को 'तय' होगा चौरासी का भविष्य!

जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने एक प्रेस वार्ता में ये जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार चुनाव तारीख की घोषणा के बाद 24, 48 और 72 घंटों के दौरान पूरी की जाने वाली सभी आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Dungarpur News: विधानसभा सीट पर उपचुनाव का बजा बिगुल, 13 नवंबर को 'तय' होगा चौरासी का भविष्य!

डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार, मतगणना 23 नवंबर को होगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

इसे भी पढ़िये - 

जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने एक प्रेस वार्ता में ये जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार चुनाव तारीख की घोषणा के बाद 24, 48 और 72 घंटों के दौरान पूरी की जाने वाली सभी आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

चौरासी विधानसभा की जातीय जनगणना

चौरासी विधानसभा क्षेत्र में इस समय कुल 2,55,401 मतदाता हैं। इनमें 1,30,637 पुरुष, 1,24,763 महिला और एक ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा, 3,307 दिव्यांगजन, 2,958 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, 144 शतायु मतदाता, 11,850 पहली बार मतदान करने वाले युवा और 12 सर्विस इलेक्टर्स भी हैं।

कुल 251 मतदान केंद्र

उपचुनाव के लिए कुल 251 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2024 और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2024 है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉड और स्टैटिक सर्विलांस टीमें भी सक्रिय हो गई हैं।

आचार संहिता लागू

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे आदर्श आचार संहिता का पालन करें। चुनाव के दौरान 50,000 रुपये से अधिक की नकदी लेकर चलने पर संबंधित दस्तावेज, जैसे बैंक स्टेटमेंट, नकदी प्राप्ति का स्रोत और राशि खर्च करने का उद्देश्य, साथ रखना अनिवार्य होगा। जांच के दौरान उड़न दस्तों और स्थैतिक निगरानी टीमों को ये दस्तावेज दिखाने होंगे।

जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर 7 पुलिस बॉर्डर चेक पोस्ट और एक एक्साइज डिपार्टमेंट चेक पोस्ट समेत कुल 8 चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। प्रेस वार्ता में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद्र धाकड़ भी उपस्थित थे।

रिपोर्ट - सादिक़ अली