Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

थाने के कर्मचारी की बेटियों की शादी में पुलिसकर्मियों ने पेश की मिसाल, बहन का फर्ज निभाकर भरा मायरा

बारां जिले के हरनावदाशाहजी थाने के पुलिसकर्मियों ने अपने सफाईकर्मी की बेटियों की शादी में मायरा भरकर मानवता और भाईचारे की मिसाल पेश की। इस अनूठी पहल में थाने के स्टाफ ने 51,000 रुपये नकद, कपड़े और अन्य उपहार देकर बहन का फर्ज निभाया। इस घटना ने समाज में पुलिस की संवेदनशीलता और सेवा-भाव को उजागर किया।

थाने के कर्मचारी की बेटियों की शादी में पुलिसकर्मियों ने पेश की मिसाल, बहन का फर्ज निभाकर भरा मायरा

बारां जिले के हरनावदाशाहजी थाना पुलिस ने एक ऐसा मानवीय उदाहरण पेश किया, जिसने न केवल पूरे गांव को भावुक किया बल्कि समाज के प्रति पुलिस के सेवा भाव को भी उजागर किया। थाने में कार्यरत सफाई कर्मचारी गोपाल की बेटियों की शादी के अवसर पर पुलिसकर्मियों ने जो कदम उठाया, वह सभी के लिए प्रेरणा बन गया।

ये भी पढ़ें -

दो बेटियों की शादी की जिम्मेदारी ली

गोपाल की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, और दो बेटियों के विवाह की जिम्मेदारी उनके लिए भारी पड़ रही थी। इसे देखते हुए थाना अधिकारी बृजेश सिंह चौधरी और उनकी टीम ने एकजुट होकर मायरा भरने का निर्णय लिया। पुलिसकर्मियों ने गोपाल की बेटियों को अपनी बहन मानते हुए 51 हज़ार रुपये नकद, कपड़े, और अन्य उपहार भेंट किए।

मायरे की रस्म को निभाया

गुरुवार को थाने के सभी पुलिसकर्मी गोपाल के घर पहुंचे और मायरे की रस्म को निभाया। इस दौरान थाना अधिकारी बृजेश चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक डालूराम, महिला पुलिसकर्मी और अन्य स्टाफ ने शादी की तैयारियों में भी हाथ बंटाया। शादी समारोह में पुलिसकर्मियों का यह स्नेह और सहयोग देखकर हर कोई भावुक हो गया।

पुलिसकर्मियों की सराहना कर रहे लोग

ग्रामीणों ने पुलिस के इस कदम की सराहना करते हुए कहा, “पुलिस केवल कानून का पालन कराने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज का हिस्सा भी है। यह घटना साबित करती है कि पुलिसकर्मी भी हमारे परिवार के जैसे हैं।”

थाना अधिकारी बृजेश चौधरी ने कहा, "गोपाल कई वर्षों से थाने में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। उनके परिवार का यह खास दिन हमारे लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है। हमारी कोशिश थी कि उनकी बेटियों की शादी यादगार बने।"