राजस्थान में विधायक अमृतलाल मीणा का हार्ट अटैक से निधन, शोक की लहर, बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के सलूंबर सीट से विधायक अमृतलाला मीणा का हार्ट अटैक से निधन हो गया. जिसके बाद राजस्थान की राजनीति में शौक की लहर है. बीजेपी नेता लगातार श्रद्धाजंलि अर्पित कर रही है.
राजस्थान के सलंबूर सीट से विधायक अमृतलाल मीणा का हार्ट अटैक से निधन हो गया. 65 साल के विधायक अमृतलाल ने आखिरी सांस उदयपुर के एमबी अस्पताल में ली. मिली जानकारी के अनुसार विधायक को कल रात सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद इलाज के उन्हें एमबी अस्पताल ले जाया गया. मीणा 2013 स लगातार विधायक चुन कर आ रहे है. अमृतलाल के निधन के बाद विधानसभा में बीजेपी विधायक की संख्या 114 हो गई है.
राजस्थान में शौक की लहर
बीजेपी विधायक अमृतलाल 2013 से लगातार सलंबूर सीट से विधायक चुने जा रहे है. वह पार्टी में कई अहम पदों पर रहे चुके हैं. उनके निधन के बाद से इलाके में शौक की लहर है. उदयपुर के एमबी अस्पताल में बीजेपी नेताओं से लेकर पदाधिकारियों की भीड़ लगी हुई है.
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने जताया गहरा शोक
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सलूंबर से विधायक श्री अमृतलाल मीणा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. श्री देवनानी ने कहा है कि स्वर्गीय मीणा जमीनी स्तर के नेता थे. आदिवासी क्षेत्र में उनकी जुझारू नेता के रूप में पहचान थी. श्री देवनानी ने कहा कि स्वर्गीय मीणा इस बार तीसरी बार विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे थे. इससे पहले वे 14वीं और 15वीं राजस्थान विधानसभा के भी सदस्य रहे. अपने क्षेत्र के लोगों में उनकी अच्छी छवि थी। वह सामाजिक कार्यों में आगे बढ़कर भागीदारी निभाते थे.
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने ट्विट कर जताया शौक
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने शौक जाहिर करते हुए ट्विट में लिखा, सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अमृतलाल मीणा जी के आकस्मिक निधन के प्राप्त दुःखद समाचार से मन व्यथित है। ईश्वर, दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करें, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
ॐ शांति..!