खाटूश्यामजी मंदिर में आयोजित होगा विशेष सेवा-पूजा का कार्यक्रम, 6 दिसंबर को दिनभर नहीं होंगे दर्शन
6 दिसंबर 2024 को खाटूश्यामजी मंदिर में विशेष सेवा-पूजा और तिलक श्रंगार के चलते भक्त बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर पाएंगे। मंदिर के कपाट 5 दिसंबर की रात 9:30 बजे से 6 दिसंबर की शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। भक्तों से अपील है कि इस अवधि के बाद ही दर्शन के लिए आएं।
खाटूश्यामजी के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। आगामी 6 दिसंबर 2024 को श्री खाटूश्यामजी मंदिर में विशेष सेवा-पूजा और तिलक श्रंगार का आयोजन किया जाएगा, इस कारण मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे। मंदिर कमेटी के मेंमबर्स ने बताया कि 5 दिसंबर की रात 9:30 बजे से लेकर 6 दिसंबर की शाम 5 बजे तक भक्त बाबा श्याम के पट आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें-
मंदिर प्रशासन की अपील
मंदिर प्रशासन ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान मंदिर में दर्शन के लिए न आएं और व्यवस्थाओं में सहयोग करें। विशेष सेवा और पूजा के बाद 6 दिसंबर की शाम को 5 बजे से मंदिर के कपाट फिर से दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे।
विशेष सेवा पूजा
बता दें कि खाटूश्यामजी मंदिर में यह विशेष सेवा-पूजा का कार्यक्रम खास व महत्वपूर्ण अवसरों पर आयोजित किया जाता है। इस दौरान बाबा श्याम का विशेष तिलक और श्रंगार किया जाता है। यह पूजा न केवल मंदिर की परंपराओं का एक हिस्सा है, लेकिन भक्तों के लिए भी एक विशेष धार्मिक अनुभव होता है।
मंदिर कमेटी का भक्तों से अनुरोध
मंदिर कमेटी ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय के बाद ही मंदिर में दर्शन के लिए आएं। इससे भीड़ प्रबंधन में सहायता होगी और सभी भक्त बिना किसी असुविधा के बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे।
क्यों लिया गया निर्णय
मंदिर प्रशासन ने खाटूश्यामजी के प्रति भक्तों की अपार श्रद्धा को देखते हुए यह निर्णय लिया है जिससे विशेष पूजा के दौरान शांतिपूर्ण और पवित्र वातावरण बना रहे। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि भक्तों को आगे किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। इसलिए भक्तों को खाटूश्यामजी के दर्शन करने के लिए 6 दिसंबर की शाम 5 बजे के बाद ही मंदिर में दर्शन के लिए आएं।