Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

जापान के दौरे पर गए CM Bhajanlal Sharma के खिलाफ कोर्ट में पेशी की अर्जी, 24 सिंतबर को जयपुर में सुनवाई, क्या है मामला?

 CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को एक शॉकिंग खबर से सभी के होश उड़ा दिए। दरअसल, गोपालगढ़ में फायरिंग से जुड़े प्रकरण मामले में सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ पेश होने की अर्जी दी गई है। एडवोकेट सांवर चौधरी ने ADJ-2 जिला जयपुर में अर्जी पेश की। 

जापान के दौरे पर गए CM Bhajanlal Sharma के खिलाफ कोर्ट में पेशी की अर्जी, 24 सिंतबर को जयपुर में सुनवाई, क्या है मामला?
 CM Bhajanlal Sharma

 CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान की राजनीति में भूचाल मचाने वाली बड़ी खबर जयपुर से सामने आ रही है। जहां मुख्यमंत्री की जमानत अर्जी को रद्द करने की अर्जी पेश की गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूदा समय में जापान में हैं। लेकिन इस खबर से सियासत में अचानक से हड़कंप मचा दिया है।

CM भजनलाल शर्मा के खिलाफ अर्जी

राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को एक शॉकिंग खबर से सभी के होश उड़ा दिए। दरअसल, गोपालगढ़ में फायरिंग से जुड़े प्रकरण मामले में सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ पेश होने की अर्जी दी गई है। एडवोकेट सांवर चौधरी ने ADJ-2 जिला जयपुर में अर्जी पेश की। आपको बता दें, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जमानत पर बाहर हैं। अब उनकी जमानत रद्द करने की अर्जी की गई है। इस मामले में 10 सितंबर 2013 को जमानत याचिका जयपुर जिला न्यायाधीश ने मंजूर की थी।

ये भी पढ़ें

क्यों अब उठा है मामला?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जयपुर जिला न्यायाधीश ने जमानत देते समय कुछ चीजों को साफ तौर पर कहा था। जिसमें अदालत की तरफ से कहा गया था कि "विदेश जाने से पहले उन्हें अदालत की अनुमति लेनी होगी"। अब बताया जा रहा है कि जापान में मौजूद सीएम भजनलाल शर्मा ने विदेश जाने से पहले अदालत से अनुमति नहीं ली है। जिसके चलते ये मामला गर्म हुआ है। ADJ-4 में जज अनामिका सहारण ने 24 सितंबर को सुनवाई की अगली तारीख तय की है।

रिपोर्ट- जितेश जेठानंदानी