Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की गले की फांस बना बेटे का वीडियो, अब हो गया तगड़ा एक्शन !

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे का ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद बड़ा एक्शन लिया गया है। यहां पढ़े पूरी खबर 

Rajasthan News: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की गले की फांस बना बेटे का वीडियो, अब हो गया तगड़ा एक्शन !

खबर राजस्थान से है। जहां उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरव के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए उनके बेटे की रील वायरल हुई थी। जिसके बाद से विपक्ष सरकार पर हावी है। यहां तक मामला दिल्ली पहुंच गया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दिल्ली तलब कर लिया गया। विवाद इतना बढ़ा की एक्शन ले लिया गया। जहां डिप्टी सीएम के बेटे पर परिवहन विभाग ने बिना सीट बेल्ट ड्राइव करने, बिना मंजूरी गाड़ी में बदलाव करने और मोबाइल के साथ गाड़ी चलाने के लिए जुर्माना लगा दिया। बता दें, ये मसला पिछले एक हफ्ते से राजस्थान में छाया हुआ है।

ये भी पढ़ें -

परिवाहन विभाग ने लगाया 7 हजार का जुर्माना

इस मसले पर डिप्टी सीएम का बयान सामने आया था, जिसे परिवहन विभाग ने सिरे से खारिज कर दिया और उनके बेटे का चालान कर दिया। पहला चालान गाड़ी में बिना इजाजत बदलाव करने का है। जिसपर 5 रुपए का फाइन है दूसरा सीट बेल्ट न लगाने पर 1 हजार का जुर्माना लगा है। जबकि मोबाइल यूज करते हुए ड्राइव करने पर एक हजार का और चालान काटा गया है। 

बेटे के वीडियो से बैरवा की किरकरी

जयपुर की सड़कों पर दोस्तों के साथ जीप पर घूमते हुए डिप्टी सीएम के बेटे का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से मामले ने तूड़ पकड़ा हुआ है। यहां तक खुद उपमुख्यमंत्री ने बेटे को नाबालिग बताकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की थी हालांकि कुछ काम नहीं आया। मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा थ कि उनके बेटे को पैसे वाले लोग गाड़ी में बैठाते हैं, उसे अच्छी गाड़ी देखने का मौका मिला। हालांकि उनके इस बयान पर वह घिरते नजर आए। विपक्ष दल लगातार बैरवा पर दवाब बना रहे थे,कांग्रेस नेताओं ने उनके इस्तीफे की मांग की। मामला इतन बढ़ा की दिल्ली तक पहुंच गया। खबरें तो थी कि जल्द ही उनका पर्ची कट सकती है लेकिन इस कार्रवाई के बाद प्रतीत होता है बैरवा डिप्टी सीएम पद पर बन रहेंगे।