Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

बॉर्डर पार कर 15 KM दूर पहुंचे पाकिस्तान घुसपैठिये को BSF ने दबोचा, जानें पूरा मामला

पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश को सीमा सुरक्षा बल ने नकाम कर दिया। बाड़मेर बॉर्डर पर BSF ने पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया। घुसपैठिये के पास से फोन नंबर और डायरी बरामद हुई हैं। सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ कर रही हैं। 

बॉर्डर पार कर 15 KM दूर पहुंचे पाकिस्तान घुसपैठिये को BSF ने दबोचा, जानें पूरा मामला

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर बॉर्डर के रास्ते पा की घुसपैठिया भेजने की कोशिश को बीएसएफ जवानों ने नकाम कर दिया और पाकिस्तानी युवक को धर दबोचा। दरअसल, बाड़मेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के जरिए एक शख्स पाकिस्तानी सीमा पार करते भारत पहुंच गया। जैसी ही इसकी जानकारी बीसीएफ सैनिकों को मिली,उन्होंने शख्स को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां युवक से पूछताछ कर रही हैं। 

ये भी पढ़ें-

ऐसे पकड़ा गया घुसपैठिया 

जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर के सेड़वा थाना क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान से लगने वाली सीमा स्थित वननाल-नवताला पोस्ट इंटरनेशनल पिलर नंबर 903 के पास बीती देर रात एक शख्स पाकिस्तान बॉर्डर और कंटीले तारों को पार करते हुए भारत आ गया था। इतना ही नहीं वह पैदल चलते-चलते 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित झड़पा गांव पहुंच गया। जब सुबह गांव वालों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचे संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी BSF अधिकारियों को दी। जिसके बाद अधिकारियों ने पाकिस्तानी नागरिक BSF को सौंप दिया। 

घुसपैठिये के पास मिला फोन नंबर-डायरी

पाकिस्तान की सीमा पारकर भारत पहुंचे पाकिस्तानी शक्स का नाम जगसी है। जिसकी उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। वह हाकली खारोड़ी जिला थार-पारकर रहने वाला है। BSF की शुरुआत पूछताछ में युवक के पास से फोन नंबर, मोबाइल फोन और एक डायरी बरामद हुआ है। बहरहाल BSF के साथ अन्य एजेंसियां भी घुसपैठिये से गहन पूछताछ कर रही हैं।