Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: केंद्र से मिली बड़ी सौगात, 17 जिलों में सुधरेंगी 27 सड़कें और कोटा में बनेगा हाईलेवल ब्रिज

राजस्थान में सड़क विकास को लेकर केंद्र सरकार ने 1154.47 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस धनराशि से 17 जिलों में 748.80 किलोमीटर लंबी सड़कों का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा। कोटा में कालीसिंध नदी पर हाईलेवल ब्रिज और श्रीगंगानगर में रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण भी होगा। ये परियोजनाएं राज्य के परिवहन, व्यापार, और पर्यटन को नई ऊंचाई पर ले जाएंगी।

Rajasthan News: केंद्र से मिली बड़ी सौगात, 17 जिलों में सुधरेंगी 27 सड़कें और कोटा में बनेगा हाईलेवल ब्रिज

राजस्थान में सड़कों के विकास को लेकर एक और बड़ी पहल सामने आई है। केंद्र सरकार ने प्रदेश की आधारभूत संरचना को मजबूती देने के लिए 1154.47 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इस राशि से राज्य के 17 जिलों में 748.80 किलोमीटर लंबी सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। साथ ही, कोटा में कालीसिंध नदी पर हाईलेवल ब्रिज और श्रीगंगानगर में रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

सड़को को बनाने के लिए मिली राशि

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह राशि 15 लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली सड़कों के लिए आवंटित की गई है। इन सड़कों में मुख्य रूप से वृहद जिला सड़कों (MDR) और राज्य राजमार्गों का सुधार शामिल है।

70 करोड़ से बनेगा हाईलेवल ब्रिज

कोटा में 70 करोड़ की लागत से कालीसिंध नदी पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण होगा। वहीं, अलवर, बीकानेर, जयपुर ग्रामीण, पाली, उदयपुर, और प्रतापगढ़ जैसे जिलों में सड़कों को चौड़ा और मजबूत किया जाएगा। ये परियोजनाएं न केवल स्थानीय लोगों के लिए आवागमन को आसान बनाएंगी, बल्कि राज्य के व्यापार, पर्यटन, और कृषि क्षेत्र को भी गति देंगी।

बीकानेर में बनेगी सड़की

बीकानेर में 73.30 करोड़ रुपये की लागत से 71.80 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी, जबकि अलवर में 24 करोड़ की लागत से 24 किलोमीटर की सड़क बनेगी। इसी तरह, झालावाड़ में 149.97 करोड़ रुपये की लागत से 81.25 किलोमीटर की सड़क का निर्माण होगा।