Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Sriganganagar News: सीएम भजनलाल शर्मा ने किया गंगानगर विधायक सेवा केंद्र के डिजिटल ऐप का शुभारंभ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य के सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में इस तरह के डिजिटल एप बनाने चाहिए। इस तरह के डिजिटल एप के जरिए प्रदेश के लोग अपने विधायकों को शिकायतों और समस्याओं से रूबरू करवा सकेंगे। आने वाले समय में राजस्थान के नागरिकों को काफी लाभ होगा।

Sriganganagar News: सीएम भजनलाल शर्मा ने किया गंगानगर विधायक सेवा केंद्र के डिजिटल ऐप का शुभारंभ

श्रीगंगानगर में राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी के विधायक सेवा केंद्र के डिजिटल एप का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री निवास पर हुए इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा एवं अन्य विधायक मौजूद थे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायक जयदीप बिहाणी के इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य के सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में इस तरह के डिजिटल एप बनाने चाहिए। इस तरह के डिजिटल एप के जरिए प्रदेश के लोग अपने विधायकों को शिकायतों और समस्याओं से रूबरू करवा सकेंगे। आने वाले समय में राजस्थान के नागरिकों को काफी लाभ होगा।

इसे भी पढ़िये - 

विधायक जयदीप बिहाणी ने बताया कि विधायक सेवा केंद्र डिजिटल एप पर श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के विकास से संबधित किसी भी प्रकार की शिकायत, सहायता और सुझाव आम लोग अब घर बैठ कर दर्ज करवा सकेंगे। बता दें कि जयदीप बिहाणी ने विधायक बनने के बाद विधायक सेवा केंद्र पहले से ही संचालित कर रखा है। विधायक सेवा केंद्र में आने वाले तमाम लोगों की शिकायत, सहायता और सुझावों को बाकायदा दर्ज कर उन्हें संबंधित विभागों में भिजवाया जाता है और समस्याओं का समाधान किया जाता है।