Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

आकाश चोपड़ा ने IPL खिलाड़ियों की पत्नी-गर्लफ्रेंड पर साधा निशाना, बोले 'वफादारी और चमक-दमक भी महंगी है'

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों के स्क्वॉड बदल गए आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी एक बार फिर मजबूत टीम तैयार की है, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार नीतीश राणा से अलग होने का फैसला किया। 

आकाश चोपड़ा ने IPL खिलाड़ियों की पत्नी-गर्लफ्रेंड पर साधा निशाना, बोले 'वफादारी और चमक-दमक भी महंगी है'

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन हो चुका है। पिछले साल की चैंपियन टीम की ओर से फिर से एक तगड़ी टीम तैयार कर ली गई है। हालांकि, केकेआर ने कप्तान श्रेयस समेत कई पुराने दिग्गज खिलाड़ियों को इस बार ऑक्शन में खरीदने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है। लेकिन इसी बीच केकेआर के एक खिलाड़ी की पत्नी के क्रिप्टिक नोट के जवाब में दिया आकाश चोपड़ा का बयान काफी सुर्खियों में आ गया है। 

केकेआर ने नही लिया नीतिश राणा को टीम में

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों के स्क्वॉड बदल गए आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी एक बार फिर मजबूत टीम तैयार की है, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार नीतीश राणा से अलग होने का फैसला किया। केकेआर ने नीतीश राणा को ना रिटेन किया और ना ही ऑक्शन में खरीदा। वह पिछले 7 सालों से इस टीम का हिस्सा थे और कप्तानी की भूमिका भी निभाई थी।

पत्नी साक्षी ने लिखा क्रिप्टिक नोट

नीतिश राणा को न खरीदने को लेकर पत्नी साक्षी ने एक क्रिप्टिक नोट लिखा है। साची मारवाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। नीतीश राणा की पत्नी साची ने केकेआर के खिलाफ ट्वीट कर लिखा था, वफादारी महंगी है, हर कोई इसका वहन नहीं कर सकता। आपको बता दें, नीतीश राणा अब आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। नीतीश इस बार ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपए के बेस प्राइज के साथ उतरे थे। जिसके बाद राज्थान ने 4.20 करोड़ की मोटी रकम देकर नीतीश को अपनी टीम में शामिल किया।

साक्षी का पोस्ट देख भड़के आकाश चोपड़ा

साक्षी मारवाह के पोस्ट पर जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘वफादारी महंगी है, बिल्कुल सही है और यहीं पर मैं पत्नियों, गर्लफ्रेंड्स या परिवार के किसी अन्य सदस्य को बताना चाहूंगा कि क्रिप्टिक संदेशों के साथ आपके योगदान की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आप अपने प्रियजन की मदद नहीं कर रहे हैं। वे अपनी लड़ाई खुद लड़ सकते हैं। वफादारी महंगी है और चमक-दमक भी महंगी है।’