IPL 2025: किस फ्रैंचाइजी की पर्स में कितना पैसा, 2 करोड़ के बेस प्राइज वाले खिलाड़ी, जानिए सबकुछ सिर्फ एक क्लिक में...
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल की हर फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों (अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों सहित) का स्क्वाड बना सकती है। पंजाब किंग्स के पर्स में 110.5 करोड़ रुपये हैं
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को के मेगा ऑक्शन का होने वाला है। इस ऑक्शन में काफी रोमांच होने वाला है, कारण है कि कई बड़े खिलाड़ी ऑक्शन में हैं। यूं तो ऑक्शन में कुल 1574 क्रिकेटर शामिल हैं। इनमें से 320 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं, 1224 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं और 30 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं। लेकिन टीम इंडिया में खेल चुके, विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी ऑक्शन में हैं....
किस फ्रैंचाइजी के पर्स में है सबसे ज्यादा पैसा
हम जानते हैं कि हर फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों (अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों सहित) का स्क्वाड बना सकती है। तो खिलाड़ियों के बारे में जानने से पहले किस टीम के पास कितना पैसा पर्स में है, वो जानते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब किंग्स के पर्स में 110.5 करोड़ रुपये हैं, क्योंकि उन्होंने केवल दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। उनके बाद सबसे बड़े पर्स की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (83 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (73 करोड़ रुपये), गुजरात टाइटन्स (69 करोड़ रुपये), लखनऊ सुपर जायंट्स (69 करोड़ रुपये), चेन्नई सुपर किंग्स (55 करोड़ रुपये), कोलकाता नाइट राइडर्स (51 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (45 करोड़ रुपये), सनराइजर्स हैदराबाद (45 करोड़ रुपये) और राजस्थान रॉयल्स (41 करोड़ रुपये) हैं।
ये भी पढ़ें
2 करोड़ के बेस प्राइज वाले खिलाड़ी
केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या , हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के लिए 2 करोड़ का अपना बेस प्राइस रखा है।
ये भी पढ़ें
इसके अलावा जोफ्रा आर्चर, मिचेल स्टार्क और नेथन लायन ने भी अपना बेस प्राइस 2 करोड़ का रखा है। इसके अलावा दिग्गज इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी इस बार ऑक्शन में अपना नाम दिया है और उनका बेस प्राइस 1.25 करोड़ है। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया है।