Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या रोहित शर्मा फिर से दोहरा सकते हैं साल 2018 का अपना कारनामा!

टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट से संभालेंगे। पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी के लिए टीम इंडिया प्राइम मिनिस्टर X1 के खिलाफ दो दिवसीय वॉर्म अप मैच कैनबरा में खेल रही है। टीम इंडिया को अपना बल्लेबाजी संयोजन तय करने के लिए सिर्फ 1 दिन का ही समय मिला है। इसी से टीम को प्लेइंग-11 की समस्या को भी दूर करना है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या रोहित शर्मा फिर से दोहरा सकते हैं साल 2018 का अपना कारनामा!

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक अच्छी जीत हासिल की। कप्तान रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में टीम ने 1-0 की लीड भी हासिल कर ली। अब टीम इंडिया कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर X1 के खिलाफ दो दिवसीय वॉर्म अप मैच में पार्टिसिपेट कर रही है। जहां पर भारतीय टीम की प्लेइंग-11 को देखकर एक बड़ा हिंट भी मिला है।

कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 को लेकर दिया बड़ा हिंट

टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट से संभालेंगे। पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी के लिए टीम इंडिया प्राइम मिनिस्टर X1 के खिलाफ दो दिवसीय वॉर्म अप मैच कैनबरा में खेल रही है। टीम इंडिया को अपना बल्लेबाजी संयोजन तय करने के लिए सिर्फ 1 दिन का ही समय मिला है। इसी से टीम को प्लेइंग-11 की समस्या को भी दूर करना है।

पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह पहले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की थी। अब प्रेसिडेंट प्लेइंग-11 में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने ही पारी की शुरुआत की है, यानी एडिलेड में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है। केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 26 रन और दूसरी पारी में 77 रन बनाए थे। इस मैच में वह काफी कंट्रोल में नजर आए थे, ऐसे में रोहित एडिलेड टेस्ट में अपनी कंट्रोल की कुर्बानी दे सकते हैं।

फिर से रोहित करेंगे ये काम!

क्रिकेट फैंस को ये बताने की खास जरुरत नहीं है कि रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत बतौर ओपनर नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर या फिर लोअर ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर की थी। उन्होंने साल 2019 से टेस्ट में ओपनिंग की शुरुआत की थी। इससे बाद से ही वह टेस्ट में लगातार ओपनिंग करते हुए आ रहे हैं। रोहित ने साल 2018 में आखिरी बार बिना ओपनर के टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था। तब रोहित 2018 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबॉर्न में छठे नंबर पर खेले थे। अब 6 साल बाद वह एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में ही बिना ओपनिंग के खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

ओपनर बनाम मीडिल ऑर्डर रोहित का रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा ने टेस्ट में बिना ओपनर कुल 27 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 47 पारियों में 39.62 के औसत से 1585 रन बनाए हैं। जिसमें 10 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं। वहीं, बतौर ओपनर उन्होंने 37 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 64 पारियों में 44.01 के औसत से 2685 रन जड़े हैं, जिसमें 8 अर्धशतक और 9 शतक भी हैं। आंकड़े साफ करते हैं कि रोहित बतौर ज्यादा अच्छे हैं। लेकिन समय की मांग को देखते हुए कप्तान बदलाव भी कर सकते हैं।