सारा तेंदुलकर बनीं सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की डायरेक्टर, अब बच्चों की शिक्षा और विकास के लिए करेंगी काम!
सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्हें बेहद खुशी है ये बताते हुए कि सारा तेंदुलकर ने सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन को डायरेक्टर के रोल में जॉइन किया है। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशनल भारत के दिग्गज क्रिकेटर की ओर से चलाया जाने वाला NGO है, जो कि बच्चों के डेवलपमेंट, उनके हेल्थ और शिक्षा के लिए काम पर जोर देता है।
सचिन तेंदुलकर की बेटी भले ही अपनी खूबसूरती और ग्लैमर तौर-तरीके के चलते सुर्खियां बटोरती हों। लेकिन सारा तेंदुलकर हाल ही में फाउंडेशन की डायरेक्टर बनी है। जिसकी जानकारी खुद पिता सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम के जरिए साझा की।
सारा बनीं फाउंडेशन की डायरेक्टर
सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी सारा के नए रोल को लेकर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि उन्हें बेहद खुशी है ये बताते हुए कि सारा तेंदुलकर ने सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन को डायरेक्टर के रोल में जॉइन किया है। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशनल भारत के दिग्गज क्रिकेटर की ओर से चलाया जाने वाला NGO है, जो कि बच्चों के डेवलपमेंट, उनके हेल्थ और शिक्षा के लिए काम पर जोर देता है।
लंदन में की है सारा ने अपनी पढ़ाई
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने लंदन यूनिवर्सिटी कॉलेज से मास्टर डिग्री हासिल की है। उन्होंने क्लिनिकल एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रीशन में ये डिग्री ली है। जानकारी के मुताबिक, सारा ने इसी साल अपनी पढ़ाई पूरी की है और अब वो सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगी। मास्टर डिग्री के दौरान भी सारा कई बार अपने पिता के NGO के चक्कर लगा चुकी थीं, जिससे ये लग रहा था कि उनका रुझान कहीं ना कहीं बच्चों की शिक्षा और विकास की ओर है।
रुरल एरिया में मां संग पहुंची सारा
इस पद का धारण करने से पहले सारा तेंदुलकर ने रूरल एरिया में अपनी मां के साथ जा-जाकर NGO के लिए काफी काम किया है। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की डायरेक्टर की कमान संभालने से पहले ही अपने काम से सारा ने सभी का दिल जीत लिया।