Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

न नीता अंबानी, न काव्या मारन, हुआ किंग खान संग 'खेला', जिन्हें निकाला बाहर उन्हीं ने उड़ाया गर्दा, पढ़ें रिपोर्ट में....

श्रेयस अय्यर के साथ-साथ उनके भाई कहे जाने वाले वेंकटेश अय्यर का भी तूफान दिखा है, दरअसल रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड के मैच में वेंकटेश अय्यर ने जबरदस्त पारी खेली उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए जोरदार शतक ठोक डाला. 

न नीता अंबानी, न काव्या मारन, हुआ किंग खान संग 'खेला', जिन्हें निकाला बाहर उन्हीं ने उड़ाया गर्दा, पढ़ें रिपोर्ट में....

जिन्हें की टीम ने दूध से मक्खी की तरह बाहर निकाला, उन्हीं खिलाड़ियों ने ऐसा शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में छाई है, पहला नाम तो KKR को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर का है. जबकि दूसरा नाम वेंकटेश अय्यर है, बदले की आग में धधक रहे इन दोनों खिलाड़ियों ने न सिर्फ चौके-छक्के मार तबाही मचाई बल्कि दोहरा शतक जड़ श्रेयस अय्यर ने अपने नाम का डंका बजा दिया है. जिसके बाद काव्या मारन से लेकर दिल्ली कैपिटल्स के दिलों की धडकनें बढ़ गई है

दोहरा शतक जड़ बढ़ाई किंग खान की मुश्किलें

दरअसल IPL मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में कोहराम मचाकर रख दिया. महज 201 गेंद में 200 रन ठोके जिसने किंग खान के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. बता दें मुंबई और ओडिशा के बीच खेले गए रणजी मुकाबले में पहले दिन अय्यर शतक जड़कर नाबाद लौटे थे. वहीं दूसरे दिन जब बल्लेबाजी के लिए आए तो इसे डबल सेंचुरी में बदला. मुंबई के इस बल्लेबाज ने पूरी पारी को टी20 अंदाज में खेला और जमकर बाउंड्री लगाए. अय्यर ने 228 गेंद में 233 रन बनाए, जिसमें 23 चौके और 9 छक्के शामिल थे. यानि उन्होंने अपनी पारी के 146 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए बटोरे. अय्यर के फर्स्ट क्लास करियर का ये बेस्ट स्कोर भी है. इसके साथ ही उन्होंने 9 साल बाद रणजी ट्रॉफी में दोहरे शतक के सूखे को खत्म किया. उन्होंने रणजी में पिछली बार अक्टूबर 2015 में दोहरा शतक लगाया था. वहीं अय्यर ने 7 साल के बाद फर्स्ट क्लास मैच में पहली बार दोहरा शतक जड़ा. 

वेंकटेश अय्यर ने खींची चिंता की लकीरें

वहीं श्रेयस अय्यर के साथ-साथ उनके भाई कहे जाने वाले वेंकटेश अय्यर का भी तूफान दिखा है, दरअसल रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड के मैच में वेंकटेश अय्यर ने जबरदस्त पारी खेली उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए जोरदार शतक ठोक डाला. 6 नवंबर से शुरू हुए मध्य प्रदेश  बनाम बिहार मैच में वेंकटेश अय्यर  ने 174 रन की जोरदार पारी खेलकर आईपीएल में रिटेन नैा किए जाने का गुस्सा मैदान पर निकाला, बता दें ये वेंकटेश अय्यर के फर्स्ट-क्लास करियर का दूसरा शतक है. उनका पहला शतक रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में पोंडिचेरी के खिलाफ आया था.हालांकि अब वेंकटेश अय्यर  की शतकीय ने कोलकाता फ्रेंचाइजी को सोचने पर मजबूर कर दिया होगा. 

काव्या मारन, नीता अंबानी ने गढ़ाई निगाहें

इतना ही नहीं श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर का जलवा देख फैंस भी गदगद हो गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि एक ओर जहां किंग खान इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर माथापच्ची कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर काव्या मारन, नीता अंबानी से लेकर तमाम फ्रेचाइंजी मालिकों ने अब इन दोनों खिलाड़ियों पर निगाहें गढ़ा ली है.

रिपोर्ट - ऋषभ कांत छाबड़ा