Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में संतों के बीच होनी थी बैठक लेकिन हो गया हंगामा, आपस में भिड़े दो गुट
Maha Kumbh 2025: कुंभ को लेकर अखाड़ों की बैठक में जमकर हंगामा हो गया। संत महात्माओं में आपस में जमकर मारपीट हुई। अखाड़ों से जुड़े संतों ने एक दूसरे पर थप्पड़ बरसाए, इतना ही नहीं लात घूंसे भी चले। महाकुंभ के मेला प्राधिकरण के अखाड़ों की बैठक कार्यालय में होनी थी।
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में अगले साल की शुरुआत में महाकुंभ होने वाला है। प्रशासन द्वारा लगातार इसको लेकर तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है। हाल ही में जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज गए थे, तो उन्होंने संतों द्वारा टिप्पणी न करने का आग्रह किया था, लेकिन महाकुंभ से पहले जो वीडियो सामने आया है। उसे देखकर सभी हैरान है। जहां पर अखाड़ों के बीच लड़ाई हो रही है।
महाकुंभ से पहले अखाड़ों के बीच हुई लडाई
कुंभ को लेकर अखाड़ों की बैठक में जमकर हंगामा हो गया। संत महात्माओं में आपस में जमकर मारपीट हुई। अखाड़ों से जुड़े संतों ने एक दूसरे पर थप्पड़ बरसाए, इतना ही नहीं लात घूंसे भी चले। महाकुंभ के मेला प्राधिकरण के अखाड़ों की बैठक कार्यालय में होनी थी। अखाड़ा परिषद इन दिनों आपस में दो गुटों में बटा हुआ है। दोनों गुटों के पदाधिकारी इस बैठक में आमने-सामने हो गए और वाद विवाद के बाद मारपीट भी हुई।
मारपीट की वजह से देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। संतो के बीच हुई आपसी मारपीट की वजह से बैठक भी नहीं हो सकी। आपको बता दें, प्रयागराज मेला प्राधिकरण के दफ्तर में बैठक होनी थी। प्राधिकरण ने बैठक के लिए अखाड़ा परिषद के दोनों गुटों को बुलाया था। औपचारिक तौर पर बैठक की शुरुआत होने से पहले ही हंगामा शुरू हो गया। मारपीट की इस घटना में कुछ संतो को मामूली चोट भी आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मौत के बाद से ही अखाड़ा परिषद दो गुटों में बटा हुआ है।