Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेली जबरदस्त पारी, गेंदबाजों की लगा दी क्लास!

मुंबई बनाम सर्विसेज मैच में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 46 गेंद में 70 रन की पारी खेली, तो दूसरी तरफ शिवम दुबे ने सिर्फ 37 बॉल में नाबाद 71 रन बनाए। 

शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेली जबरदस्त पारी, गेंदबाजों की लगा दी क्लास!

इन दिनों देश में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी की धूम है। मंगलवार को टुर्नामेंट में मुंबई बनाम सर्विसेज मैच खेला गया। इस मैच में मुंबई को 39 रनों की बड़ी जीत मिली। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने इस मैच में धमाकेदार पारी खेली है। दोनों खिलाड़ियों के बीच 130 रनों की बड़ी पार्टनरशिप हुई।

सूर्या और शिवम ने मिलकर खेली शानदार पारी

मुंबई बनाम सर्विसेज मैच में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 46 गेंद में 70 रन की पारी खेली, तो दूसरी तरफ शिवम दुबे ने सिर्फ 37 बॉल में नाबाद 71 रन बनाए। दोनों के बीच 130 रनों की पार्टनरशिप भी हुई, जिसने मुंबई की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

गेंदबाजों की जमकर लगाई क्लास

मुंबई बनाम सर्विसेज मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 192 रन लगाए। मुंबई की टीम 60 रन के स्कोर तक 3 विकेट गंवा चुकी थी। जिसके बाद शिवम दुबे और सूर्यकुमार क्रीज पर उतरे और महज 66 गेंदों में 130 रन जोड़ डाले थे। उन दोनों का कुल स्कोर मिलाकर 141 रन रहे। भारत के दोनों स्टार खिलाड़ियों ने मिलकर 9 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 22, वहीं श्रेयस अय्यर ने भी 20 रनों का योगदान दिया। जवाब में सर्विसेज की टीम 153 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।