Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

UP की अमरोहा सीट बनी हॉट सीट, अमरोहा सीट पर मुकाबला दिलचस्प… अमरोहा में दानिश अली Vs कंवर सिंह तंवर

2024 के दंगल में यूपी की अमरोहा सीट का मुकाबला दिलचस्प हो गया है। 2014 में बीजेपी ने अमरोहा को फतह किया था। लेकिन 2019 में BSP ने बाज़ी मारी ली थी। हालांकि इस बार बीएसपी उम्मीदवार ने ही पाला बदल लिया। जिसके बाद इस सीट पर चुनावी समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं।

UP की अमरोहा सीट बनी हॉट सीट, अमरोहा सीट पर मुकाबला दिलचस्प… अमरोहा में दानिश अली Vs कंवर सिंह तंवर

2024 के दंगल में यूपी की अमरोहा सीट का मुकाबला दिलचस्प हो गया है। 2014 में बीजेपी ने अमरोहा को फतह किया था। लेकिन 2019 में BSP ने बाज़ी मारी ली थी। हालांकि इस बार बीएसपी उम्मीदवार ने ही पाला बदल लिया। जिसके बाद इस सीट पर चुनावी समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं।

अमरोहा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

लोकसभा चुनावों की बात करें तो अमरोहा सीट की सियासी लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है। यहां सांसद और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कुंवर दानिश अली का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर से है। लेकिन बीएसपी उम्मीदवार के चलते अमरोहा का मुस्लिम मतदाता असमंजस में है। अमरोहा के सियासी मुकाबले को वैसे बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मुजाहिद हुसैन ने दिलचस्प बना दिया है।

दानिश अली का विवादों से पुराना नाता

दानिश अली का विवादों से पुराना नाता रहा है। उन्होंने कई मौकों पर भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अपमानजनक शब्द कहे हैं। इसके अलावा अमरोहा रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के वर्चुअली इनॉगरेशन प्रोग्राम में हंगामा हो गया था। कार्यक्रम के दौरान भाजपाइयों ने भारत माता की जय के नारे लगाए तो मंच पर मौजूद बसपा सांसद कुंवर दानिश अली भड़क गए थे। जिसकी वजह से वहां हंगामा हो गया था। लेकिन इंडिया गठबंधन ने यहां से कुंवर दानिश अली को उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर की संपत्ति

2014 में मोदी लहर में हुए चुनाव में भाजपा ने यहां से दिल्ली निवासी अरबपति प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर को उतारा था। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी कुल चल व अचल संपत्ति 182 करोड़ 52 लाख 85 हजार रुपये है। नामांकन के दौरान दिए शपथ पत्रों में उन्होंने इसकी घोषणा की है। इसके अलावा उनके नाम एक भी गाड़ी नहीं है। पांच सालों में उनकी संपत्ति में 42.85 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एक लाइसेंसी हथियार उनके नाम है।

बसपा प्रत्याशी डॉक्टर मुजाहिद हुसैन

अमरोहा लोकसभा सीट से बसपा ने डॉक्टर मुजाहिद हुसैन को प्रत्याशी बनाया है। पिछली बार वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कुंवर दानिश अली बसपा से लड़कर चुनाव जीते थे। डॉक्टर मुजाहिद मूलरूप से गढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनकी पत्नी गाजियाबाद की डासना नगर पंचायत से अध्यक्ष भी है।

2019 में बसपा के खाते में गई थी अमरोहा सीट

2019 लोकसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी बसपा ने यहां अमरोहा सीट से दानिश अली को उम्मीवार बनाया था। दानिश अली ने बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर को करीब 60 हजार वोटों से शिकस्त दी थी। लेकिन इस बार दानिश अली बसपा के साथ नहीं हैं। उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर अमरोहा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बन मैदान में उतरे हैं।

आँकोड़ों की माने तो अमरोहा लोकसभा सीट पर पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 5.70 लाख, एससी 2.75 लाख, जाट 1.25 लाख, सैनी 1.25लाख व अन्य 5 लाख के करीब हैं। वैसे हर पार्टी जानती है कि इस चुनाव में जीत का ढ़ोल तभी बजेगा जब अमरोहा के ढ़ोलक बनाने वालों को सहूलियत मिलेगी। देश दुनिया में अमरोहा ही एक मात्र ऐसी जगह है जहां ढोलक बनता है। पहले यहां तीन हजार लोग काम करते थे, अब डेढ़ लाख लोग इस रोजगार से जुड़े हैं। इसमें ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग हैं।

अमरोहा का जातीय समीकरण

मुस्लिम

6.5 लाख

जाट

2 लाख

राजपूत

1.5 लाख

एससी

3 लाख

गुर्जर

50 हजार

कमाल अमरोही और जौन एलिया जैसे दिग्गज साहित्याकारों की धरती कहे जाने वाली उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट पर सभी की नजरें हैं।मुस्लिम बहुल इस सीट पर पिछले चुनाव में सभी को चौंकाते हुए बीजेपी ने बड़ी और शानदार जीत दर्ज की थी। इस सीट पर मुस्लिमों समाज केअलावा जाटों की संख्या अधिक है।