Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

5वें चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस का बड़ा दाव, बोले हम 10 किलो अनाज देंगे

लोकसभा चुनाव के 4 चरण खत्म हो चुके हैं, अभी 3 चरणों की वोटिंग बाकी हैं, 5वें चरण की वोटिंग से पहले लखनऊ में इंडिया गठबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारी सरकार आई तो हम गरीबों को 5 किलो की जगह 10 किलो का राशन मुफ्त में देंगे।

This browser does not support the video element.

लोकसभा चुनाव के 4 चरण खत्म हो चुके हैं, अभी 3 चरणों की वोटिंग बाकी हैं, 5वें चरण की वोटिंग से पहले लखनऊ में इंडिया गठबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारी सरकार आई तो हम गरीबों को 5 किलो की जगह 10 किलो का राशन मुफ्त में देंगे।

इसी के साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने(कांग्रेस) देश को बहुत कुछ दिया है। महात्मा गांधी ने आजादी दिलाई, जवाहर लाल नेहरु ने लोकतंत्र की बुनियाद डाली, डॉ. बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिखा, ये लोग(भाजपा) इसे बदलने की कोशिश कर रहे हैं, हम ये नहीं कहते कि हमारे पास इसे साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है। पहली बार RSS के नेता मोहन भागवत ने कहा था कि अगर हम आएंगे तो हम संविधान में बदलाव लाएंगे, उत्तर प्रदेश में तो भाजपा नेता संविधान बदलने की बातें करते ही रहते हैं और मुझे हैरानी होती है कि पीएम मोदी इस पर चुप बैठे रहते हैं… ये देश, संविधान और लोकतंत्र को बचाने का विषय है। इस पर आप(पीएम मोदी) क्यों नहीं बोलते?